StarBlueNews

150 वीं जयंती पर ट्रेनों में गांधी जी की छवि वाली इंजन

नई दिल्ली/पटना/हावड़ा/भागलपुर/जमालपुर। महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ पर रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों में महात्मा गांधी की पेंटिंग वाली इंजन लगाने की तैयारी है।

एक ओर जहां युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार महात्मा गांधी के 150 वीं वर्षगांठ को स्वच्छता व जल संरक्षण के रूप में मना रही है तो वहीं भारतीय रेल द्वारा महात्मा गांधी के 150 वर्ष को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के रंगों के साथ बापू की तस्वीरो को डीजल इंजनों पर लगाने जा रहा है।

रेलवे मंत्रालय द्वारा सभी लोकोमोटिव वर्कशॉप को निर्देश जारी किया गया था। जिसके आधार पर इंजनों को तिरंगा झंडा के बीच महात्मा गांधी की पेंटिंग से सजाने की दिशा में दिन-रात कार्य किया जा रहा है।

गांधी जी के पेंटिंग के माध्यम से स्वछता और अहिंसा का संदेश

पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के सूत्रों की माने तो भारतीय रेल ट्रेन के इंजन में गांधी जी की पेंटिंग के माध्यम से रेल यात्रियों को महात्मा गांधी के “स्वछता “और” अहिंसा” की अवधारणा से अवगत कराना है।

प्रथम चरण में 2 अक्टूबर को महत्वपूर्ण ट्रेनों में लगेगी गांधी की पेंटिंग वाली इंजन

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर लम्बी दूरी की कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में ट्रायल के तौर पर महात्मा गांधी की पेंटिंग वाली इंजन लगाई जाएगी।

साल के अंत तक सभी ट्रेनों के इंजन में महात्मा गांधी की पेंटिंग बनाई जाएगी। पूर्व रेलवे के हावड़ा से खुलने वाली कुछ ट्रेनों में ये इंजन लगेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी :

स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने कहा कि गांधी जी के 150 वें जयंती वर्ष पर रेलवे द्वारा सभी ट्रेनों में गांधी जी की छवि वाले इंजन लगाने की योजना है।

महात्मा गांधी के “स्वछता “और” अहिंसा” को जन-जन तक पहुंचा कर ही उनके 150 वीं जयंती वर्ष पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।

जिन ट्रेनों में गांधी जी की पेंटिंग वाले इंजन लगेंगें उसके बारे में मुख्यालय द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Exit mobile version