StarBlueNews

आपका विश्वास मेरा प्रयास मिलकर करेंगे जमालपुर का विकास

जमालपुर। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तैयारियों के बीच चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमालपुर नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ, अध्यात्मप्रेमी, लगनशील, कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी पूजा कुमारी उर्फ सत्संगी पूजा चौरसिया ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 36 वार्ड में लोगों के साथ जनसंपर्क कर उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चेयरमैन प्रत्याशी पूजा कुमारी ने झोंकी पूरी ताकत प्रचार के आखिरी दिन

“आपका विश्वास, मेरा प्रयास, मिलकर करेंगे जमालपुर का विकास” नारे के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्संगी पूजा चौरसिया ने शुक्रवार की प्रातः बेला में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव, बद्दीपाड़ा, आशिकपुर, मुंगरौड़ा, रेलवे ईस्ट कॉलोनी, लक्ष्मणपुर, जगदीशपुर एवं रामचंद्रपुर में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी रविवार को मतदाता अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने स्वविवेक का प्रयोग करते हुए स्वच्छ छवि, शिक्षित एवं युवा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देकर जमालपुर नगर परिषद के विकास की दिशा को सुनिश्चित करने हेतु आयोजित चुनावी महायज्ञ में अपनी अमूल्य आहुति दें।

चेयरमैन प्रत्याशी पूजा कुमारी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

उधर छोटी गोविंदपुर, नयाटोला, फरीदपुर, छोटी केशोपुर, वलीपुर, सदर बाजार, नक्की नगर, जमालपुर डीह, दरियापुर तथा जुबली वेल के आसपास के क्षेत्र में सत्संगी पूजा चौरसिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे आशीष कुमार अधिवक्ता, अंबिका तांती, राजन चौरसिया, चंद्रशेखर मंडल, अरुण मंडल, मो0 मुस्तकीम, सोनू अग्रवाल, रंजन भट्टाचार्य, सज्जाद आलम, रामचंद्र मंडल, विजय मंडल, प्रकाश यादव, संजय मोदी, राजू पासवान, कैलाश शर्मा, सुखविंदर सिंह, प्रकाश रविदास, इंद्रदेव मंडल, मदनलाल मंडल सहित अन्य समर्थकों ने कहा कि पिछले कई दशकों से जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र की जनता धनबल और बाहुबल के खेल देखती आई है।

नई इबारत लिखने की तैयारी में है जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र

बीते कई चुनावों में इस हथकंडे को अपनाकर चोर दरवाजे से जमालपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के सीट पर काबिज होने के बाद आम जनता का खून चूसते आए हैं। इस बार चुनाव आयोग ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के विकास की नई परिपाटी लिखने के लिए पूरी पावर आम जनता के हाथ में दे चुकी है। और आम जनता इस बार जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में नई इबारत लिखने की तैयारी में है। इस बार आम जनता के सामने धनबल और बाहुबल का हथकंडा नहीं चलने वाला है। आम जनता इस बार चुपचाप अपना मताधिकार का प्रयोग पारदर्शी ढंग से करते हुए एक स्वच्छ, ईमानदार, शिक्षित और युवा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है।

Exit mobile version