किशनगंज जिले में कोरोना रिकवरी रेट 99.6 प्रतिशत अब तक 3.05 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जिले में अबतक हो चुका है 2177 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण
किशनगंज, 31 जनवरी
किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार कम हुई है। जिले में कोरोना से रिकवरी रेट 99.6 है। सिविल सर्जन् श्रीनंदन ने बताया जिले में फिलहाल कोरोना के 2 एक्टिव मामले हैं। जिसमें कुल 2 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं ।
अब तक 3.05 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच
सिविल सर्जन श्रीनंदन ने बताया जिले में अब तक 3 लाख 5 हजार 110 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 3 लाख 694 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक हुई जांच में 4390 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अबतक कुल 16 लोगों का निधन हुआ है । कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले 4390 लोगों में अब तक 4372 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन में उपलब्ध करायी जा रही जरूरी चिकित्सकीय सेवाएं
जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2 है। जिसमें दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जहां उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं । डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाज़िम ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के मुताबिक होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नियमित तौर पर स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है । इसके अलावा सदर अस्पताल में संचालित कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से भी दूरभाष पर संक्रमितों से संपर्क स्थापित कर लोगों में रोग संबंधी लक्षण की नियमित पड़ताल की जा रही है।
05 फरवरी तक कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण को पूर्ण किये जाने का निर्देश
जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कुल 18 सत्र स्थल स्थापित हैं। जिसमे 10 टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल पर पंजीकृत जिले के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण इन्हीं सत्र स्थलों के माध्यम से किया जा रहा है। अबतक जिले में कुल 2177 लोगों का टीकाकरण सफलतापूर्वक कराया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए 5 फरवरी तक का समय दिया गया है। इस आशय का निर्देश वीडियो कांफ्रेंस के जरिये स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रतय अमृत के द्वारा शनिवार को जारी कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया गया है। प्रथम सत्र के लिए पोर्टल पर सभी पंजीकृत लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सत्र स्थलों की बढ़ोतरी का सुझाव राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिया गया है। यह भी कहा गया है कि आवश्यकता पडने पर सत्र स्थलों पर टीकाकरण के लिए नामित लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाए। बिना ड्यू लिस्ट में नामित लाभार्थियों की उपस्थिति भी अगर सत्र स्थल पर होती है तो उसी दिन जिनका पंजीकरण हो चुका है उसका टीकाकरण सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया गया है।
जिले में दी जा रही कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक –
बताते चलें कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए कोविशील्ड एवम् कोवैक्सीन का उपयोग देश में किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम खुराक पहले चरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को दी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर अभियान के तहत राज्य में शनिवार तक कुल 342820 लाभार्थियों को कोविशील्ड एवम् 5530 लाभार्थियों को कोवैक्सीन की प्रथम खुराक दी जा चुकी है। जिले में कुल 2177 लाभार्थियों को कोविशील्ड की प्रथम खुराक दी गई है।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सामेकित बाल विकाश पदाधिकारी को प्रथम सत्र के लिए पोर्टल पर सभी पंजीकृत लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मदद का आदेश दिया है जिससे की 5 फरवरी तक प्रथम चरण के सभी लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हो। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 18 स्थलों का चयन किया गया है। जिनमें सदर अस्पताल, सामुदायिक अस्पताल बहादुरगंज, सामुदायिक अस्पताल पोठिया ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज, माता गुजरी मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक अस्पताल कोचाधामन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ , सामुदायिक अस्पताल दिघलबैंक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज के प्रत्येक टीकाकरण स्थलों पर में दो सत्रों में किया जायेगा | इन सभी सत्र स्थलों के लिए टीकाकरण के लिए टीका के भण्डारण की समुचित व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है|