जमालपुरधर्म-अध्यात्मबिहारमुंगेर
Trending

काली पहाड़ को पर्यटन से जोड़ जमालपुर को टूरिज्म सर्किट बनाएं

जमालपुर/मुंगेर (बिहार)।। मुंगेर जिला के विशेष दौरे पर पहुंची बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग सह मुंगेर जिला प्रभारी मंत्री अनीता देवी ने बुधवार को महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में ऐतिहासिक काली पहाड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया।

जमालपुर को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की मांग 

राधा कृष्ण बलराम परिषद के पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय जनता दल जनता दल यूनाइटेड एवं महागठबंधन के अन्य घटक दलों के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने मंत्री अनिता देवी को राधा कृष्ण बलराम मंदिर, माता यमला काली मंदिर नहर के साथ-साथ काली पहाड़ी के तराई में स्थित पर्यटन के दृष्टिकोण से जुड़े अन्य स्थलों का निरीक्षण कराया।

मंत्री अनीता देवी ने किया विशेष पूजा अनुष्ठान

यमला काली मंदिर के पुरोहित अमित मिश्रा ने विशेष पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया। राधा कृष्ण बलराम परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर देवराज सुमन, वरिष्ठ राजद नेता सह पूर्व राजद नगर अध्यक्ष नरेश कुमार उर्फ मंटू यादव, राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव, जमालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धीरेंद्र मंडल, जदयू नगर अध्यक्ष डॉ रवि रंजन उर्फ बब्बू सिंह, पूर्व जदयू नगर अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण मंडल, महिला राजद नगर अध्यक्ष प्रतिमा चौरसिया, विकासशील इंसान पार्टी के नगर अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य सुमंत बिंद तथा अशोक चौहान ने ऐतिहासिक काली पहाड़ी को पर्यटन से जोड़कर जमालपुर शहर को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किए जाने की मांग रखी।

ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखा है जमालपुर शहर में

महागठबंधन के नेताओं ने मंत्री अनीता देवी से कहा कि जमालपुर में एशिया का प्रसिद्ध रेल कारखाना, अंग्रेज शासन काल में स्थापित इरिमि संस्थान, महाभारत कालीन माता यमला काली मंदिर, कोल काली, आनंदमार्ग धर्म के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी की केशोपुर भारत माता चौक के निकट स्थित जन्मस्थली आश्रम, मोहनपुर स्थित आनंदमार्ग प्रचारक संघ आश्रम तथा अमझर कोल स्थित आनंदमार्ग मास्टर यूनिट आश्रम के अलावा मुंगेर योग विश्वविद्यालय सीताकुंड मंदिर, गंगा नदी के बीच स्थित सीताचरण तथा आसपास के कई महत्वपूर्ण स्थल है, जो कि जमालपुर के ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किए हुए हैं।

जमालपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं

 

जमालपुर में पर्यटन को लेकर असीम संभावनाएं हैं। यदि सरकार इस ओर ध्यान देती है तो आने वाले समय में जमालपुर और मुंगेर पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है। इस दौरान राधा कृष्ण बलराम परिषद की ओर से आगामी 21 मई से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राधा-कृष्ण-बलराम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अनिता देवी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close