इकॉनमीदिल्लीदेशबिहारभागलपुरमुंगेर
Trending

फेस्टिवल गॉन, इलेक्शन ऑन ! ट्रेनों में भीड़ ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761

जमालपुर। होली का त्योहार समाप्त होते ही परदेस से चंद दिनों की छुट्टी लेकर होली मनाने गांव आए लोग वापस लौटने लगे हैं। जिसको लेकर दिल्ली, मुंबई, सूरत, हावड़ा, बंगलूरू सहित अन्य शहरों से आए लोग ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने की वजह से या तो वेटिंग टिकट पर ही यात्रा करने को मजबूर हैं अथवा उन्हें सामान्य दर्जे की बॉगियों में सफर करना पड़ रहा है। फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा लंबी दूरी के कुछ मेला स्पेशल ट्रेनें तो चलाई गई है, मगर इस भीड़ के सामने ये दो-चार स्पेशल ट्रेनें नाकाफी साबित हो रही है। उधर, लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही चुनाव के महाकुंभ में एक सजग मतदाता की भूमिका में हिस्सा लेने के लिए भी लोग एक शहर से दूसरे शहर आने-जाने लगे हैं।

किन-किन ट्रेनों में भीड़ का ज्यादा पड़ रहा असर

होली के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, 14055 अप डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, 13429 अप मालदा-आनंद विहार ट्राई वीकली एक्सप्रेस, 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस, 13413/13483 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 12349 अप भागलपुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की ओर जाने वाली 12335 अप भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट, 15648 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा की ओर जाने वाली 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस, 13072 डाउन जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस सहित लम्बी दूरी की अन्य ट्रेन 22948 अप भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, 13423 भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस, 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस एवं 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेनों में एक महीने पहले बुकिंग कराए गए आरक्षित टिकट भी कन्फर्म नहीं हो पाने की वजह से रेल यात्री स्लीपर क्लास में भी सामान्य दर्जे की तरह सफर करने को मजबूर हैं।

कई ट्रेनें अब तक चल रही रद्द

जाड़े के दिनों में कोहरे की वजह से रद्द की गई कई ट्रेनों का परिचालन अब तक सामान्य नहीं किया गया है। जिससे रेल यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें 13119/13120 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस एवं 14003/14004 मालदा-नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 804

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 813

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 979

Warning: Undefined array key "match-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 987

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 995
Close