मुंगेर से अहंकारी बुरी तरह से हारेंगे, इनके घमंड, अहंकार को जनता चूर-चूर कर देगी। क्यूंकि ये जनता को अपने पैरों के धूल के बराबर भी नहीं समझते हैं- निलम देवी
Post By Gaurav kumar mishra
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी जी का मोकामा में जनसंपर्क कार्यक्रम
आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के मोकामा विधायक माननीय विधायक अनंत सिंह जी की धर्मपत्नी व महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी जी ने आज मोकामा विधानसभा में अपना प्रचार प्रसार किया। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी जी ने मोकामा विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम कर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे। नीलम देवी जी ने आज सुबह 8 बजे मोकामा के बाहापर से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान पंचमहला, नौरंगा जलालपुर, हेमजा, डुमरा, टोलापर, राजेशनगर, मालपुर, वादपुर, शेरपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं संग जनसंपर्क किया। मोकामा वासियों ने अपने लोकप्रिय विधायक श्री अनंत सिंह जी की धर्मपत्नी के अपने इलाके में आगमन पर उनका भरपूर स्वागत किया
महागठबंधन के प्रत्याशी के नीलम देवी जी का मोकामा में जनसंपर्क कार्यक्रम कर अपने लिए जनता से बहुमूल्य वोट देने की अपील की। नीलम देवी ने इस अवसर पर कहा कि मुंगेर की जनता अब बदलाव के लिए वाट जोह रहे हैं। मुंगेर घमंडी, अहंकारी नेताओं के गिरफ्त में है। जिन्हें जनता के विकास कार्यों से कोई मतलब नहीं है फिक्र है तो सिर्फ अपना। जीत कर चले जाते हैं फिर वापस नहीं आते हैं। जो विकास कार्यों के लिए संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़नी चाहिए वो बंद एससी कमरों में आराम फरमाते रहते हैं। मोकामा की जनता ने लगातार अपने लोकप्रिय विधायक श्री अनंत सिंह जी को प्यार दिया है। आपके सुख दुःख में हर कदम पर विधायक जी मौजूद रहे हैं। नीलम देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष में कोई है ही नहीं। विपक्षी नेता अभी से ही हार स्वीकार कर चुके हैं। हमारी लड़ाई किसी नेता से नहीं बल्कि सरकार से है। विरोधी अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए पुलिस प्रशासन के बल पर लोगों को डराने-धमकाने में लगे हैं। ऐसे में कोई चुनाव जीतता है बल्कि बचा-खुचा वोट भी कराब कर रहे हैं। जनता का मुड क्लियर है इस बार हवा-हवाई उम्मीदवार को जमानत जप्त कराना है। हमने विधानसभा क्षेत्र की सीमा तो तोड़ते हुए लगातार सेवा की है। हम पर निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग को जेडीयू प्रवक्ता ने चिट्ठी लिखी है। हम तो बस इतना ही कहना चाहते हैं। आप मुझ पर जिस तरह की निगरानी रखना चाहते हैं रख लीजिए। मैं तो कहती हूँ लिपी सिंह को हमारे साथ 24 घंटे लगा दीजिए। अब उनसे अच्छे तरीके से कौन निगरानी कर सकता है। इस बार मुंगेर से अहंकारी बुरी तरह से हारेंगे, इनके घमंड, अहंकार को जनता चूर-चूर कर देगी। क्यूंकि ये जनता को अपने पैरों के धूल के बराबर भी नहीं समझते हैं।लोकतंत्र में सबकुछ जनता जनार्दन होते हैं।