HEALTHअररियाबिहार
Trending

अररिया में मेला आयोजित कर परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

-मिशन परिवार विकास अभियान के तहत किया जा रहा है परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन
-परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से होगा विशेष जागरूकता अभियान का संचालन

अररिया, 19 जनवरी

परिवार नियोजन के महत्व व इसके लिये उपलब्ध विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया| मेला का विधिवत उद्घाटन डीपीएम रेहान असरफ, केयर की डीटीएल पर्णा चक्रवती, केयर के एफटीपी अय्याज असरफी, सदर अस्पताल के फैमली प्लानिंग कार्डिनेटर अविनाश कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से किया| इस दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान असरफ ने कहा कि 14 से 31 जनवरी के बीच जिले में मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जा रहा है| इसमें 14 से 20 जनवरी के बीच दंपति संपर्क सप्ताह का संचालन किया जाना है तो इसके उपरांत 21 से 31 जनवरी के बीच परिवार नियोजन सेवा सप्ताह आयोजित किये जायेंगे| अभियान की सफलता को लेकर अलग-अलग स्तरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं| इसी क्रम में मंगलवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन सदर अस्पताल परिसर में किया गया है|

ग्रामीण इलाकों में सघन जागरूकता अभियान का होगा संचालन
परिवार नियोजन पखवाड़ा से संबंधित जानकारी देते हुए केयर की डीटीएल पर्णा चक्रवती ने कहा कि परिवार नियोजन के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केयर के सहयोग से आगामी मार्च महीने के अंत तक कम्यूनिकेशन कैंपेन का संचालन किया जाना है| इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं| उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये सभी पीएचसी से दो जागरूकता रथ बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया जायेगा| जो क्षेत्र में छोटे परिवार का महत्व, दो बच्चों के बीच अंतर रखने के उपलब्ध साधन व परिवार नियोजन के अन्य स्थायी व अस्थायी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी|
सभी वीएचएसएनडी साइट पर होगी काउंसिंलिंग की व्यवस्था

डीटीएल केयर पर्णा चक्रवती ने कहा कि इस बार परिवार नियोजन को लेकर संचालित इस विशेष अभियान के दौरान वीएचएसएनडी साइट पर विशेष तौर पर फोकस करने का निर्णय लिया गया है| बुधवार व शुक्रवार को आयोजित होने वाले सभी वीएचएसएनडी साइट पर परिवार नियोजन को लेकर लोगों की काउंसिलिंग का इंतजाम किया जायेगा| वहां भी लोगों को इसके लिये उपलब्ध विभिन्न साधनों की जानकारी देते हुए इसे अपनाने के लिये जागरूक किया जाना है| सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि परिवार नियोजन से संबंधित सलाह व परामर्श पर अभियान के तहत विशेष जोर दिया जाये| इसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया जाना है| इसके साथ ही वैसे जगह जहां परिवार नियोजन उपायों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है वहां विशेष अभियान का संचालन किया जाना है|

एकल बच्चे वाले दंपतियों को प्रेरित करने का होगा प्रयास

केयर के एफटीपी अय्याज असरफी ने बताया कि अभियान के तहत एकल बच्चे वाले दंपतियों को चिह्नित कर उन्हें बच्चों में अंतर रखने के विभिन्न उपायों को अपनाने के लिये प्रेरित करने को लेकर खास पहल की जायेगी| इसके लिये वीएचएसएनडी साइट पर ऐसे दंपतियों की बैठक आयोजित करने व उन्हें छोटे परिवार के महत्व, दो बच्चों में अंतर रखने के विभिन्न उपाय को अपनाने के लिये प्रेरित करने का काम किया जायेगा| साथ ही चिह्नित जगहों पर अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष पहल किये जाने की जानकारी उन्होंने दी|

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close