एनसीपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का किया पुतला दहन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
मुंगेर। बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को नियुक्ति घोटाले का सूत्रधार करार देते हुए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुंगेर जिला मुख्यालय के अब्दुल हमीद चौक पर पुतला दहन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
आक्रोशित एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंगेर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन निकालते हुए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि नियुक्ति घोटाले का सूत्रधार शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को उसके संरक्षक सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री बना दिया जबकि उसकी जगह जेल में होनी चाहिए।
उपर्युक्त बातें नवनियुक्त शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का शहीद अब्दुल हमीद चौक पर पुतला दहन करते हुए कहा।
श्री केशरी ने कहा कि 2012-13 में सबौर कृषि विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति के रूप में मेवालाल चौधरी ने 161 सहायक प्रोफेसर और कनीय वैज्ञानिकों की नियुक्ति 15 से 20 लाख रुपए प्रति कंडिडेट लेकर नियुक्त किया था। इसके कारण निगरानी कोर्ट से मेवालाल की गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हुआ था और वो फरार हो गए थे।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फरारी के दौरान मेवालाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में गिरफ्तारी से बचे रहे।
श्री केशरी ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि ऐसे आदतन घोटालेबाज मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाकर नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि वे बिहार में पूर्ववत भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाते रहेंगे।
पुतला दहन कार्यक्रम में नरेश कुमार गुप्ता, मनोरंजन सिंह, आजाद शर्मा, मोनू सिन्हा, शंकर यादव, मो० सलाम, मो० राजा, पप्पू मंडल, किशन मंडल, संजीव वर्मा, प्रमोद शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष शीला सिन्हा, सोनी देवी, किरण देवी, शोभा देवी, बेबी देवी, रंजू देवी, अजय प्रसाद एवं सूरज मंडल सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।