खूब पसंद आ रहा है नवादा के लोगों को सांसद वीणा देवी के वोट मांगने का तरीका। कभी बच्चों को गोद लेकर प्यार से सर पर हाथ फेरती हैं तो कभी खेतों में गेहूं कटाई में शामिल हो जाती है बिना देवी।
Post By Gaurav kumar mishra
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
खूब पसंद आ रहा है नवादा के लोगों को सांसद वीणा देवी के वोट मांगने का तरीका। कभी बच्चों को गोद लेकर प्यार से सर पर हाथ फेरती हैं तो कभी खेतों में गेहूं कटाई में शामिल हो जाती है बिना देवी
सुनील कुमार जख्मी, नवादा में प्रथम चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है ।इसके लिए सांसद वीणा देवी सूरजभान सिंह और चंदन सिंह लोगों के बीच घूम घूम कर वोट मांगने का कार्य कर रही है। चंदन सिंह के जीत के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय ,सी पी ठाकुर,आरसीपी सिंह,कन्हैया सिंह सहित दर्जनों कद्दावर नेता नवादा में अलग-अलग सभा करके वोट मांग रहे है।सबका वोट मांगने का अपना अलग अलग अंदाज है। लेकिन नवादा के लोगों का तो सांसद वीणा देवी का तरीका खूब पसंद आ रहा है । सांसद वोट मांगने के दौरान कभी छोटे बच्चे को गोद में ले लेती है तो कभी खेतों में काम कर रही महिलाओं के साथ बातचीत करने लगती । यह तरीका खूब चर्चा बटोर रहा है नवादा में ।सांसद वीणा देवी वोट मांगने के लिए क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे ही निकल जाती है।उनके टीम में शामिल फिल्म अभिनेता इंद्र उपाध्याय हमेशा मौजूद रहते हैं ।वोट मांगने का तरीका सांसद का ऐसा है कि लोग अनायास ही सांसद के फैन हो जाते हैं ।कुछ ऐसा वाक्य देखने को मिला रविवार जो। सांसद वीणा देवी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला तथा पुरुष को पैर छूकर चंदन के लिए आशीर्वाद लेती है, तो कभी छोटे बच्चे को गोद में उठाकर दुलार प्यार करने लगती हैं ।तो कभी खेतों में कार्य कर रहे किसानों के साथ खुरपी कचिया लेकर खेती में भीड़ जाती है।यह तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।रविवार को सांसद हिसुआ विधानसभा में अपनी टीम के साथ वोट मांगने निकली ।सांसद जैसे ही हिसुआ विधानसभा के ग्रामीण इलाके में गई तो खेत में गेहूं के कटनी कर रहे महिलाओं को जब देखी तो वह खुद इनोवा गाड़ी से पैदल चिल चीलाती धूप में उतर कर खेत पहुंच गई और महिलाओं से कचीया लेकर गेहूं की कटाई में शामिल हो गई। कभी व गेहूं की बालियां को छूती तो कभी गेहूं के कटाई में शामिल हो जाती। भूस्वामी राजू सिंह दौड़ते हुए खेत पहुंचे और उन्होंने कहा आज हमारा खेत सौभाग्यशाली हो गया कि देश के सांसद का हमारी फसल पर हाथ पड़ा ।अब यहां की मिट्टी सोना उगलेगी।सोनू देवी ,पपीता देवी ने कहा कि पहली बार सांसद को साथ देख कर काफी खुश है।हमने काफी सुना है कि सांसद वीणा देवी के बारे में। हम लोग तो इनके पक्ष में ही वोट करेंगे। सांसद का काफिला इसके बाद आगे बढ़ा तो बजरंगबली नगर में सभा के दौरान भाषण सुन रही महिला के गोद में छोटे बच्चे को देख सांसद वीणा देवी आगे बढ़ी और बच्चे को अपने गोद में लेकर प्यार दुलार करने लगी। वह यहां ही नहीं रुकी अपने इनोवा गाड़ी में भी छोटी बच्ची को लेकर बैठ गई। बच्चे की मां परबतिया देवी ने कहा कि हमारा बच्चा का भाग्य खुल गया जो सांसद ने अपने गोद में लेकर प्यार से सहलाने लगीं। सांसद के काफिले में शामिल फिल्म अभिनेता इंद्र उपाध्याय के साथ जैसे ही यह काफिला आगे बढ़ा तो शोभा गगन में सांसद का स्वागत ग्रामीणों ने फूल माला से लाद कर कर किया।ग्रामीणों ने कहा कि आज तक इस गांव में कोई सांसद नहीं आया था पहली बार इस गांव में सांसद का कदम पड़ा यह गांव धन्य हो गया। सांसद ने अपने देवर को जिताने के लिए ग्रामीणों से वोट मांगा ।साथ में चल रहे फिल्म अभिनेता ने भी अपने फिल्म के कई डायलॉग सुनाएं तथा लोगों को अपने फिल्म ट्रक ड्राइवर के बारे में बताएं ।युवा भी अभिनेता के दीवाने थे कई लोगों ने तो उनके यूट्यूब और फेसबुक को सर्च कर फिल्म को सभा में ही देखने लगे। चुनावी कैंपेन में शामिल बिना देवी के साथ चल रहे कार्यकर्ता कभी भी वीणा देवी की जय, तो कभी चंदन सिंह की जय ,तो कभी सूरज भान सिंह की जय कर रहे थे।बीना देवी इन सब से बेखबर अपने वोटरों को समझाने में व्यस्त रही। सबको बोल रही थी 11 अप्रैल को मतदान करें, फिर कोई काम करें ।एक नंबर में हमारा देवर का जगह है। एक नंबर बटन को दबाए ,चंदन सिंह को जीताए और दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाये।कुछ इसी तरह का रोज कैंपेन सांसद वीणा देवी अपने क्षेत्र में कर रही है ।उसी तरह सूरजभान सिंह ,कन्हैया सिंह और चंदन सिंह कैम्पेन करते है।इन सबों में सांसद वीणा देवी का दौरा नवादा के लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
नवादा से अपने सहयोगी अमित कुमार बिक्की के साथ सुनील कुमार जख्मी की रिपोर्ट