ग्रुप-डी रिजल्ट में भ्रष्टाचार व धांधली के खिलाफ हल्ला बोल
अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने रेलमंत्री का किया पुतला दहन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। रेलवे ग्रुप-डी के रिजल्ट में बड़ी धांधली व भ्रष्टाचार के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को जुबली वेल चौराहा पर आक्रोश मार्च सह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए रेलवे एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के अलावा ग्रुप-डी परीक्षा में शामिल हुए अन्य परीक्षार्थियों ने एकत्रित होकर भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया। हाथ में रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला लेकर नगर भ्रमण करते हुए अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं ने प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, रेल मंत्री हाय-हाय, रेलवे की बहाली में भ्रष्टाचार एवं धांधली नहीं चलेगी, रेलमंत्री होश में आओ, बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो जैसे नारे लगाए। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भ्रमण कराने के बाद जुबली वेल चौराहा पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदन पासवान ने कहा कि भारत सरकार एवं रेल मंत्रालय भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करते हुए रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा के रिजल्ट में जमकर धांधली की गई है। रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा के रिजल्ट की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए और ग्रुप-डी रिजल्ट पर रोक लगाकर उच्चस्तरीय जांच के बाद ही पुनः नए सिरे से रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए। वर्तमान केंद्र सरकार युवाओं के साथ भद्दा एवं घिनौना मजाक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। बेरोजगार युवाओं पर पहले तो रेलवे एक्ट अप्रेंटिस में बहाली बंद किया और फिर ग्रुप-डी परीक्षा में भ्रष्टाचार एवं धांधली कर जो अन्याय किया गया है, उसकी भरपाई कौन करेगा। केंद्र की वर्तमान सरकार बार-बार जुमलेबाजी कर युवाओं को चलने का प्रयास कर रही है। 100 अंक निर्धारित ग्रुप डी परीक्षा के रिजल्ट में 0 अंक से 1000 अंक तक परीक्षार्थियों को दिया गया है। कैसे 100 अंक की परीक्षा में 999 अंक परीक्षार्थी को प्राप्त हो सकता है। इतना ही नहीं, 0 एवं 999 अंक हासिल करने वाले को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया गया है। जबकि, इसके बीच के अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए नहीं बुलाया गया है। वर्तमान केंद्र सरकार रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा में भी घोटाले करने से नहीं चूकी। रेलवे में अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के लिए 12500 सीट सुरक्षित रखने की घोषणा की थी परंतु रिजल्ट 3500 का ही जारी किया है। रेलमंत्री ने अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है। रेलवे मंत्रालय रेलवे अप्रेंटिस की नियुक्ति नहीं करती है तो जल्द ही पूरे भारत में आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर अनिल गुप्ता, समीर कुमार, चंदन गुप्ता, राजेश कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार, प्रेम कुमार, अजय कुमार, कनिष्क गुप्ता, मनीष कुमार, प्रवेश कुमार, बंटी कुमार एवं सुरेश कुमार मौजूद थे