चैती छठ को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया छठ घाट का जायजा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। चैत्र शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला चैती (वासंतिक) छठ पर्व को लेकर गुरूवार को नगर परिषद जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ने विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने चैती छठ पर्व को लेकर नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट कॉलोनी नहर एवं मसोमात तालाब पर चल रहे छठ घाट की सफाई का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तीन छठ घाट पर मुख्य रूप से छठव्रती श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। जिसमें काली पहाड़ी के तराई में स्थित नहर स्थित छठ घाट, बीएमपी-9 तालाब एवं छोटी केशोपुर स्थित मसोमात तालाब शामिल है। गुरुवार को सूर्य षष्ठी के अवसर पर छठव्रती महिलाएं छठ घाट पर पानी में खड़े होकर हाथ में सूप लिए अस्ताचलगामी सूर्य को नमन करेंगी। वहीं, श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को गंगाजल एवं गाय के दूध से अर्घ्य अर्पित करेंगे। बताते चलें कि शुक्रवार को सप्तमी तिथि को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित होने के साथ ही चैती छठ का समापन हो जाएगा।