जमालपुर विधानसभा सीट से वैश्य जाति के उम्मीदवार की उठी मांग
सभी पार्टियों से अपील : जमालपुर से हो वैश्य उम्मीदवार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत की ओर से विभिन्न राजनीतिक दलों से वैश्य प्रत्याशी की मांग को जोरदार ढंग से उठाया गया।
प्रमंडलीय वैश्य महापंचायत मुंगेर शाखा जमालपुर के कार्यकारिणी की विशेष बैठक धर्मशाला रोड स्थित ओरिएंट प्रेस के प्रांगण में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रवैम शाखा अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार रवि ने की तथा संचालन सचिव साई शंकर ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में प्रवैम के संरक्षक प्रवीण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवैम सचिव दीपक कुमार पोद्दार सहित जमालपुर विधानसभा के संभावित उम्मीदवार धीरेंद्र मंडल मौजूद थे.
बैठक में सर्वसम्मति से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से यह मांग की गयी कि जमालपुर विधान सभा से वैश्य को उम्मीदवार बनाए. जमालपुर विधान सभा क्षेत्र वैश्य बाहुल्य है. वैश्य उम्मीदवार होने पर हमलोग उसे भारी बहुमत से विजयी बनाने में जी-जान लगा देंगे.
वैश्य प्रत्याशी नहीं होने पर अपने राजनीतिक अधिकार लेने हेतु विकल्प पर भी विचार किया गया. यह भी चर्चा हुई कि हम किसी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं. जो सब दिन उपेक्षा का दंश झेले. बहुमत होते हुए भी अपमान क्यों सहे ?
इसे प्रमाणित करने की आवश्कता होगी तो वह भी करने को तैयार रहे. इसके लिए वार्ड समिति व पंचायत स्तर पर समिति गठन करने व वैश्य जनगणना पर भी विचार किया गया. वैश्य के विभिन्न घटक के सदस्यों पर यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने-अपने घटक की जनगणना करे. यह काम युद्ध स्तर करने पर विचार किया गया.
मौके पर ब्रह्मदेव चौरसिया, आशीष कुमार चौरसिया, विनय चौरसिया, वार्ड आयुक्त सुदेश मंडल, उत्तम कुमार, सुबोध श्याम, हरिओम मंडल, सुरेन्द्र साह, भरत किशोर पोद्दार, सुमन मालाकार, दीपक पोद्दार, सुबोध कुमार, सिद्धेश्वर नाथ विश्वकर्मा, राहुल खेतान, आशुतोष कुमार, मदन शर्मा आदि उपस्थित थे.