जलियांवाला कांड की शताब्दी समारोह मनाया
वैशाखी पर्व को खालसा दिवस के रूप में मनाया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह ने लोकतंत्र और समाजवाद का रूप प्रस्तुत किया
जमालपुर/मुंगेर। (एसबीएन धार्मिक डेस्क)। जलियांवाला कांड के शताब्दी वर्ष पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा जमालपुर में वैशाखी पर्व खालसा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर निशान साहब यानी सिखों के धर्म ध्वज की सेवा की गई। केसरिया ध्वज लहराया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहेब के सम्मुख अयोध्या सिंह ने अरदास संपन्न कराया। स्त्री सत्संग में भजन कीर्तन के स्वर बिखेरे- “सांच कहूं सुन लेहु सबै, जिन प्रेम कियो तिनही प्रभु पायो।” मुख्य वक्ता के रूप में वैशाखी तथा खालसा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश प्रियम्वद ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने विश्व के सम्मुख लोकतंत्र और समाजवाद का अद्यतन रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने जाति पाति तथा छुआछूत मिटाकर देश और हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बैसाखी के दिन ही सन 1699 ईस्वी में खालसा पंथ की स्थापना। की। संगत यानी सह चिंतन तथा पंगत यानी सभी वर्गों अमीर गरीब सब एक साथ भोजन ग्रहण करने की परंपरा को मजबूत बनाया। इस अवसर पर सरदार परमजीत सिंह तथा सरदार बलविंदर सिंह आहलुवालिया ने भी उद्गार रखें। स्त्री सत्संग में कमलजीत कौर, खुशबू, मनजीत कौर, कुलजीत मनप्रीत, सतवंत, सुरेंद्र कौर ने भाग लिया। समारोह में सरदार लाभ सिंह, सरदार अवतार सिंह, जसवीर सिंह, करहैल सिंह, कुलदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, जगजीत सिंह, चंदन सिंह, कमलजीत सिंह, नरेंद्र सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आयोजित लंगर में सभी धर्मों व संप्रदायों के लोगों ने प्रसाद छका।