• लीफलेट बांटकर समुदाय को कोरोना के संक्रमण से कर रहीं जागरूक
• संक्रमण से बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों की हो रही है काउंसिलिंग
बक्सर/23 जून-
कोरोनावायरस से लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और सभी अपने स्तर से इसके संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरत रहे हैं एवं जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं. समुदाय में कोरोना के संक्रमण के खिलाफ जागरूकता फैलाने में जीविका समूह अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है.जिले मेंजीविका दीदियाँ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चला रहीं हैं.
लीफलेट बांटकर समुदाय को कोरोना पर जागरुक करने का प्रयास:
जिले में जीविका द्वारा संपोषित 11818 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गाँव-गाँव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष तौर पर डिजाईन किये गए 15000 लीफलेट स्वयं सहायता समूह के बीच वितरित किये गए हैं. लीफलेट में प्रदर्शित तस्वीरों और कोरोना से बचने के उपायों को पढ़कर और समझकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले की 1100 जीविका मित्रों को भी लीफलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही जीविका के सभी स्टाफ और कैडर खुद मास्क लगाकर लोगों को भी मास्क लगाने , हर बीस मिनट पर हाथ मूंह धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
प्रवासी मजदूरों की हो रही है काउंसिलिंग:
जीविका दीदियाँ बाहर से मजदूरों की कोरोना से बचाव के लिए काउंसिलिंग कर रहीं हैं और मोबाइल के माध्यम से भी ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बता रहीं हैं. जिले में कुल 11818 स्वयं सहायता समूह हैं और इनसे लगभग 1.35 लाख परिवार जुड़े हुए हैं. सभी समूहों में प्रति सप्ताह कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर विशेष बैठक भी आयोजित की जा रही है.
लोगों के संशयों और सवालों का हो रहा है समाधान:
अरुण कुमार, डी.पी.एम जीविका ने बताया जीविका का पूरा कैडर और स्टाफ लोगों के संशयों और सवालों का समाधान करने में जुटा है. लॉकडाउन के पहले से ही जीविका दीदियाँ अपने सहयोगियों तथा जीविका मित्रों एवं एनी सहयोगियों के साथ मिलकर जिला के सभी 142 पंचायतों के लगभग 900 गाँवों में कोरोनावायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहा है. कई ऐसी जीविका दीदियाँ हैं जो लॉकडाउन की स्थिति में भी ग्रामीणों के लिए संबल बनीं और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का काम किया.
“ संक्रमण के इस काल में लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी बनती है और संकट की इस घड़ी में हम जीविका दीदियाँ हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं ” जीविका दीदी धनावती ने बताया.