डीएम ने प्लास्टिक मुक्त नवादा बनाने को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना
Post Gaurav mishra
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
डीएम ने प्लास्टिक मुक्त नवादा बनाने को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना
– स्वच्छ व सुन्दर नवादा बनाने के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक
रिपोर्ट अमृत बाबू
नवादा। नवादा को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को जारूकता रथ को रवाना किया। समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गये जागरूकता रथ शहर के सभी गली मुहल्लों व शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर लोगों को प्लास्टिक मुक्त नवादा बनाने के लिए प्रेरित करेगा। जागरूकता रथ रवाना करने के पश्चात डीएम श्री कुमार ने कहा कि 23 दिसम्बर 2018 से प्लास्टिक के प्रयोग पर सरकार पूर्णतः रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से वायुमंडल प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोक लगने के बाद प्रशासन प्लास्टिक प्रयोग करने वाले पर कार्रवाई कर रही है। इसके लिए नगर परिषद के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। तथा जुर्माना की राशि भी वसूल की जा रही है। लेकिन कार्रवाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक होना भी जरूरी है। जिसके लिए जागरूकता रथ लोगों को प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेगी। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन तथा डीपीआरओ सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।