Uncategorizedमुंगेर

तेज रफ्तार का कहर हाईवा के धक्के से पति-पत्नी की मौत


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761

तेज रफ़्तार का कहर, हाइवा के धक्के से पति-पत्नी की मौत ,आखिर कब तक लगेगा तेज रफ्तार पर लगाम

तारापुर(मुंगेर)रविवार की अहले सुबह एक सैनिक दंपति की सडक दुर्धटना में मौत हो गयी। यह अत्यंत दुःखद घटना फजेलीगंज गांव के समीप तारापुर- सुलतानगंज मार्ग पर हुई. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन आर्मी का जवान रंजन कुमार अपनी पत्नी के साथ अहले सुबह की ताजी हवा लेने अपने घर से सैर पर निकले थे।इसी बीच बेलगाम एवं तेज रफतार से सुल्तानगंज की ओर से आ रही हाईबा वाहन जो बालू लादने संग्रामपुर की ओर जा रहा था, के चपेट में आने से महिला दूर खेत मे जा गिरी वहीं सैनिक का सर सड़क पर पटका गया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान स्थानीय फजेलीगंज निवासी 39 वर्षीय रंजन कुमार और उनकी पत्नी अंजू देवी 36 वर्षीय के रूप में की गई. सूचना मिलते ही लोगो की भीड़ अस्पताल की ओर उमड़ पड़ी। पुलिस घटना के संदर्भ में अन्य औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। वही चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। घटना की सूचना तत्काल अगल बगल के थानों में दी गई। मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि वह छुट्टी पर आया था वह गांव में घर बनाने का कार्य शुरू किया था जो निर्माणाधीन हैं सोमवार को पुनः ड्यूटी ज्वाइन करने जानेवाला था. मृतक दम्पत्ती को दो बच्चे है। बड़ी लडकी इंटरमीडिएट की छात्रा है तथा पुत्र देहरादून के स्कूल में पढ़ रहा है.वही स्थानीय ग्रामीणो एवं आम लोगो का गुस्सा प्रशासन एवं पुलिस पर स्पष्ट दिख रही थी, आम लोगों का एक ही सवाल था कि पुलिस एवं प्रशासन कब तक वाहनो की रफ्तार पर लगाम लगाएगी।मृत के आश्रितों को मिलेगा चार चार लाख रुपये का चेक

अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि दुर्घटना आपदा की श्रेणी में आने के कारण दोनों मृतक को सरकारी निर्देशो के मुताबिक चार चार लाख रुपया मिलेगा।साथ जीने मरने की कसमें निभाया आर्मी के जवान ने,जवान दंपति रंजन कुमार एवं अंजू देवी के आकस्मिक निधन से परिजन वो ग्रामीण मर्माहत थे तथा पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया । पुत्री और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था शोक के बीचदंपत्ति के शव को देख कर ग्रामीणों के जुबान पर एक बात थी कि आर्मी के जवान ने साथ जीने मरने की कसम को निभाया ।जी का जंजाल बना हाईवा, बेकाबू तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं में वृद्धिसुमित कुमारआर्मी दंपत्ति रंजन कुमार एवं अंजू देवी के लिए हाइवा तेज रफ्तार जी का जंजाल बना वहीं तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। सनद रहे कि विगत 15 फरवरी को तारापुर शहीद दिवस के दिन हाइवा वाहन ने बिजली के पोल में अहले सुवह में ही जोरदार टक्कर मारी थी । ऐसे किसी के हताहत होने की सूचना नही थी पर यदि यह धटना दिन के 7 बजे होती तो दर्जनो राहगीरो की जाने जा सकती थी। वही दूसरी ओर उसी दिन पेट्रांल पंप के समीप एक बस में टक्कर मारी जिसके कारण बस में सवार कुछ यात्री धायल हो गये थे। तो तारापुर के बिहमा गांव के समीप 23 फरवरी को एक हाइवा ने ठेला वाले को टक्कर मारा जिससे ठेला चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। रविवार को आर्मी दंपत्ति के मौत के साथ साथ दूसरी घटना बालु लदे टै्रक्टर ने एक ओटो में टक्कर मारी जिसमें ओटो पर सवार कई यात्री धायल हो गये। जिनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा हैं। तो वही रणगांव में लेहरियाकट मोटरसाईकिल चालक ने एक बृद्व को ठोकर मार दिया। जिसमें वृद्व धायल हो गया तो कुल मिलाकर अगर प्रशासन वाहन की रफ्तार पर लगाम नही लगायेगी तो आये दिन दुर्धटना को रोकना संभंव नही होगा । घटना के बाद तारापुर की पुलिस के द्वारा तारापुर शहीद चौक को साफ कराकर जाम की स्थिति से निजाद दिलाने के लिए पुलिस के जवान एवं होम गार्ड को लगाया गया जिसके बाद रविवार की दोपहर तक जाम नही लगी हैं । सच तो यह हैं कि अगर पुलिस एवं प्रशासन चाहे तो तारापुर में जाम लगने और सडक दुर्धटना पर भी विराम लगेेगा।

गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 804

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 813

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 979

Warning: Undefined array key "match-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 987

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 995
Close