नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ के साथ चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान संपन्न
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर/मुंगेर। (एसबीएन धार्मिक डेस्क)। गायत्री शक्तिपीठ दौलतपुर के तत्वाधान में चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में अपनी आहुतियां समर्पित की। स्थापित मंगल कलश और प्रज्वलित अखंड दीप की साक्षी में अवतरण और नाद योग ध्यान की नौ दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति में श्रद्धालुओं द्वारा सविता देवता, महामृत्युंजय, रूद्र, सूर्य, काली, राम, सीता, हनुमान, दुर्गा के लिए विशेष आहुतियां अर्पित की गई। आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि मां गायत्री की उपासना से पवित्रता, श्रेष्ठ संस्कार, आयु, प्राण, यश, कीर्ति, धन, प्रतिभा, सात्विकता, शांति, संतुष्टि की आशीष प्राप्त होती है। उपजोन समन्वयक के कृष्ण मुरारी सिंह और वरिष्ठ प्रतिनिधि विजय कुमार शर्मा ने गायत्री जयंती के अवसर पर घर-घर में एक साथ होने वाले गायत्री यज्ञ की रूपरेखा बताई। युवा प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी शाह ने मुंबई में होने वाले उत्सव में गायत्री यज्ञ की जानकारी दी। वासुदेव शर्मा ने गुरु, गायत्री पर आधारित भक्ति संगीत प्रस्तुत किया। मौके पर वासुदेव पुरी, यमुना सिंह, शंभू सिंह, डॉ प्रदीप, संध्या देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, हेमंत भगत, अधिवक्ता प्रवीण, शकुंतला चौरसिया एवं डॉ ब्रह्मदेव मंडल सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।