पहली बार मतदान में 26000 ईवीएम का हुआ प्रयोग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
निजामाबाद। (एसबीएन हैदराबाद डेस्क)। तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट पर संपन्न हुए पहले चरण के मतदान के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड कायम हुआ। निजामाबाद लोक सभा क्षेत्र भारत का पहला ऐसा चुनाव संपन्न कराने का रिकॉर्ड कायम किया जिसमें 26000 ईवीएम का प्रयोग किया गया हो। इससे पूर्व किसी लोकसभा चुनाव अथवा विधानसभा चुनाव में किसी क्षेत्र में 26000 ईवीएम का प्रयोग नहीं किया गया था। निजामाबाद सीट से बड़ी संख्या में लोकसभा प्रत्याशी होने की वजह से इस लोकसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों पर दर्जनभर ईवीएम मशीन लगाई गई थी। ऐसे में पहली बार 26000 ईवीएम से चुनाव संपन्न कराने वाले निजामाबाद लोकसभा सीट का नाम गिनीज वर्ल्ड बुक के लिए भेज दिया गया है। बताते चलें कि तेलंगाना के निजामाबाद लोकसभा सीट से कुल 185 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे थे। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कुल 12 ईवीएम मशीन लगाई गई थी। चुनाव आयोग ने निजामाबाद में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 26000 ईवीएम मशीनों की व्यवस्था की थी। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दर्जनभर ईवीएम मशीन की मदद से चुनाव संपन्न कराने के लिए सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक 2 घंटे का पोलिंग करा कर मतदाताओं को जानकारी दी गई।