बंद पड़े लाइट को बदलने कीटनाशक छिड़काव व फागिंग की मांग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई द्वारा जमालपुर शहर में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को बदलते हुए शहर की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने सहित शहर में कीटनाशक छिड़काव और फागिंग की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर परिषद जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी जमालपुर को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एबीवीपी के विभाग संयोजक सह सीनेट सदस्य विक्की आनंद ने किया।
परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जमालपुर शहर में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट के वजह से रात्रि में सड़क दुर्घटना एवं अपराधिक घटना में बढ़ोतरी हो रही है। इन समस्या को देखते हुए विद्यार्थी परिषद नगर प्रशासन से शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग करती है।
जिससे कि आगामी दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं को किसी तरह का तकलीफ ना हो और पूरे सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा मनाया जा सके।
वहीं, बरसात के मौसम में शहर में जल जमाव एवं डेंगू मलेरिया का प्रकोप तेज आ रहा है इस प्रकोप को रोकने के लिए जमालपुर शहर में कीटनाशक एवं फागिंग की व्यवस्था की जाए।
मौके पर नगर मंत्री सुभाष मंडल, एसएफडी प्रमुख मयंक शर्मा, शिवम मस्करा, विशाल, छोटू, शंकर, कुणाल, मुकेश, सुमित यादव मौजूद थे।