बाबा नाम केवलम अष्टक्षरी महामंत्र से गुंजायमान हुआ जमालपुर लौहनगरी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
आनंदमार्ग कोलकाता प्रशासनिक इकाई से जुड़े सैकड़ों सन्यासी पहुंचे टाइगर ग्रेव
जमालपुर। आनंदमार्ग प्रचारक संघ कोलकाता प्रशासनिक इकाई के तत्वाधान में रविवार को नगर कीर्तन से शोभायात्रा निकाली गई। अवंतिका रोड स्थित श्याम वाटिका से करीब 200 से अधिक सन्यासी, सन्यासिनी और 300 गृह आनन्दमार्गी अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र ‘बाबा नाम केवलम’ का कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। सैकड़ों की संख्या में आनंदमार्गी सन्यासी एवं श्रद्धालुओं का एक जत्था जुबली वेल चौराहा, रेलवे बड़ी पुल, पोस्ट ऑफिस मोड़, अल्बर्ट रोड होते हुए काली पहाड़ पर स्थित गुफा, जहां आनंद मार्ग के संस्थापक श्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ आनंदमूर्ति जी ने ध्यान साधना किया था, तक अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र ‘बाबा नाम केवलम’ का कीर्तन करते हुए पहुंचें। गुफा के दर्शन के उपरांत सन्यासी एवं सन्यासिनी ने स्थल के समीप आसन लगाकर ध्यान साधना करेंगे। काली पहाड़ के समीप वाटर फिल्टर की तराई में स्थित “मौत की घाटी” के दर्शन कर कापालिक साधना की। इसमे सम्मिलित सभी आनन्दमार्गियों ने एक स्वर से मानव मानव एक है,मानव का धर्म एक है। “एक चूल्हा एक चौका”, “एक है मानव समाज” एवं “आनन्द मार्ग अमर है” के जयघोष से पूरा जमालपूर शहर गुंजयमान हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व सेक्टोरियल सचिव आचार्य विशुद्धात्मानन्द अवधूत ने किया। इसी अंगभूमि पर मुंगेर जिला के जमालपुर में सन 1955 में श्री श्री आनन्दमूर्ति ने आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की स्थापना किये। श्री श्री आनन्दमूर्तिजी अघ्यात्म दर्शन, विज्ञान, साहित्य, भाषा विज्ञान, अर्थशास्त्र, 5018 प्रभात संगीत की रचना आठ भाषाओं में आठ साल के दरमान में, इतिहास, समाज शास्त्र, शिक्षा, नव्य मानवतावाद दर्शन आदि अन्य विषयों पर 500 से अधिक पुस्तक लिखे हैं।
कोलकाता इकाई ने पहली बार जमालपुर में दी दस्तक
कोलकाता इकाई से आए आनंद मार्ग के सन्यासियों एवं श्रद्धालुओं ने पहली बार जमालपुर में अपनी दस्तक देते हुए आनंद मार्ग प्रचारक संघ के दो प्रशासनिक इकाइयों की मौजूदगी दर्ज कराई है।