बाराचट्टी। (एसबीएन गया डेस्क)। बाराचट्टी पुलिस व एसएसबी 29वीं के संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को सुबह बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम पिपराही से भारी मात्रा में गांजा बरामद की गई है। बाराचट्टी प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर बाराचट्टी पुलिस व एसएसबी कार्रवाई में छुपा कर रखे गए पिपराही गांव के जंगल में स्थित नाला से छापेमारी कर सात बोरा में गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए गांजा कुल 1क्विंटल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान जप्त किए गए गांजे को पुलिस द्वारा थाने लाई गई है। श्री प्रभात ने बताया कि जप्त किए गए गांजा का कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये है।
इस कार्रवाई के नेतृत्व बाराचट्टी प्रशिक्षु आईपीएस स्वर्ण प्रभात खुद कर रहे थे। तथा उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में एसएसबी बाराचट्टी 29 वी ए कंपनी के सहायक कमांडेंट सुहेल आलम सहित सहित दर्जनों जवान शामिल थे। फिलहाल पुलिस जप्त किए गए गांजा किसकी है, तहकीकात कर रही है।