बाराचट्टी में शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
बाराचट्टी से संजय केशरी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
बाराचट्टी। (एसबीएन गया डेस्क, बिहार)। बाराचट्टी प्रखंड के सरवा बाजार में कन्या उच्च विद्यालय सभागार में सचिव पद पर कार्यरत दिवंगत सुरेश चंद्र ओझा के निधन के बाद एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सभी सारवा बाजार निवासी एवं शिक्षककर्मी मौजूद थे। शोक सभा का संचालन आचार्य जनार्दन तिवारी ने किया। जनार्दन तिवारी ने कहा कि की कन्या उच्च विद्यालय स्थापना सुरेश चंद्र ओझा के द्वारा किया गया जहाँ बर्तमान समय तक सचिव पद पर तैनात थे। वह एक ईमानदार,कर्मठ,एवं सच्चा समाज सेवक थे,उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में उनकी कुर्बानियों को भूलाया नहीं जा सकता है। वहाँ मौजूद लोंगो चर्चा करते हुए कहा कि उनका यादगार हमलोंगो के लिए प्रेरणा देते रहेगा।जिनकी मेहनत के कारण आज हजारों छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शंकर सिंह ने कहा ओझा जी मे एक कुशल नेतृत्व ही नहीं बल्कि एक नेक इंसान और गरीबों के रहनुमा भी थे। कन्या विद्यालय के राम जी प्रसाद ने विद्यालय प्रांगण में श्री ओझा जी का आदम कद प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी लोंगो ने समर्थन किया। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद,डोभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विंदेश्वर यादव,कन्या उच्च विद्यालय के प्राधानाचार्य मोहन प्रसाद वर्मा, मुखिया पति मामून खां, पूर्व शिक्षक राम जी प्रसाद, सुनील सिन्हा, भाजपा के जिला मंत्री शम्भू गुप्ता, सरवा बाजार पूर्व मुखिया विनोद सोनी, रघुनाथ सोनी, धनन्जय पांडेय, जय प्रकाश, राजु रजक, अमित कुमार समेत काफी संख्या में लोग दो मिनट का शोक रख सभा को समाप्त किया।