बिहार- 696कोरोना संक्रमण : नोबेल कोरोना से 6ठी मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
via https://youtu.be/R-xjjiOLQek May 11, 2020 at 12:30AM नोबेल कोरोना यानी कोविड-19 को लेकर बिहार वासियों के लिए रविवार का दिन एक बुरी खबर लेकर आया। रविवार को एक ओर जहां बिहार में कोरोना से छठे मरीज की मौत हो गई है, तो वहीं 1 दिन में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 85 मरीजों के संक्रमित होने की खबर आई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 696 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
आपको बताते चलें कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग बिहार के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पहली अपडेट में सहरसा जिले से 7, मधेपुरा से 7 दरभंगा से 2, अररिया से 1 और बेगूसराय जिले से 1 मरीज के संक्रमित होने की सूचना दी गई। दूसरे अपडेट में किशनगंज जिला से 8, अरवल से 4, पटना से 3 और गया से 2 मरीजों के संक्रमित होने की सूचना जारी की गई। तीसरे अपडेट में पश्चिमी चंपारण से 4 और मुजफ्फरपुर से 3 मरीजों के संक्रमित होने की सूचना जारी की गई। चौथे अपडेट में पटना जिला से 6, नवादा से 2, भोजपुर से 1 और औरंगाबाद से 1 मरीज के संक्रमित होने की सूचना जारी की गई। रविवार रात को जारी पांचवे अपडेट में भागलपुर जिला से 9 एवं समस्तीपुर जिला से 1 मरीज के संक्रमित होने की सूचना जारी की गई। देर रात जारी छठे अपडेट में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की गई। जिसमें मुंगेर जिला से 11, नालंदा जिला से 11 एवं खगड़िया से 1 मरीज शामिल हैं। बिहार- 696कोरोना संक्रमण : नोबेल कोरोना से 6ठी मौत, एक दिन में रिकॉर्ड 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए STAR BLUE NEWS