भाजपा की जीत पर पाकिस्तान में फूटेंगे पटाखे
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
नई दिल्ली। (एसबीएन सेंट्रल डेस्क)। भारत में होने वाले चुनाव को लेकर एक ओर जहां विश्व की मीडिया एवं दुनिया भर की अर्थव्यवस्था की निगाहें बनी रहती है पाकिस्तान भारत के चुनावी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखता है। भारत में होने वाले आम चुनाव का सीधा असर वैश्विक बाजार पर पड़ता ही है तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से रिश्तो के लिए भी भारत का चुनाव काफी अहम होता है ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीती है तो इससे खुश होकर पाकिस्तान में पटाखे फूटने लगेंगे। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच कोई सांठगांठ है। अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित लेख का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा बनाना चाहते हैं। रायटर्स को दिए बयान में इमरान खान ने कहा है कि उनका मानना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आम चुनाव में जीत हासिल होती है तो भारत के साथ शांति वार्ता का बेहतर मौका हो सकता है। अरविंद केजरीवाल के बयान पर भाजपा की ओर से अब तक किसी नेता ने अपनी टिप्पणी नहीं दी है।
अपने अगले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने फिर यह सवाल उठाया कि इसकी जांच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है।