जमालपुर। (एसबीएन मुंगेर डेस्क)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व विभाग संयोजक सह सीनेट सदस्य बिक्की आनंद यादव ने किया। एकता क्वीज सेंटर के युवा मतदाताओं को वोटिंग की अहमियत समझाते हुए बिक्की आनंद ने कहा कि हमें वोट देने में 1 या 2 सेकंड लगते हैं, पर यह हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को 26 लाख 28 मिनट का वक्त देता है। एक युवा चुनाव के दिन वोट करने जाता है, तो वह पूरे परिवार को वोट देने के लिए प्रेरित करता है। लोकतंत्र में मतदान देश और संविधान की रक्षा के लिए किया जाता है। वोट बेखौफ होकर डालिए। मतदान स्वार्थ भावना से ऊपर उठकर कीजिए। धर्म, जाति, पार्टी, लोभ, लालच मतदान में नहीं आना चाहिए। मतदान स्वतंत्र, वोट मतदाता का निजी अधिकार है। इसमें किसी का भी हस्तक्षेप लोकतंत्र की जड़ों को खोखला कर देगा। प्रखंड संयोजक आनंद मुकेश ने कहा कि मतदान में आधे से ज्यादा युवा मतदाता हैं। युवा वोटर्स देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेहतर समझते हुए अपने विवेक से वोट करें। मुन्ना कुमार ने चिंता जताते हुए कहा की आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों को मतदान के बारे में जागरूक करना पड़ रहा है, यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर दीपक, राधे, नीरज, राकेश, प्रकाश,कैलाश, नरेश, सुमित, शंभू, पवन, प्रमोद, कुंदन, अनिकेत, गौतम, कृष्णा, आशीष, शिवदत्त मौजूद थे।
Star Blue News
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Related Articles
Check Also
Close
-
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का राजद कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
April 27, 2023