महाशिवरात्रि पर कांवर लेकर काली पहाड़ पहुंचे भक्त
भगवान शिव एवं माता यमला काली पर किया जलाभिषेक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने सोमवार को कांवर के साथ काली पहाड़ के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने सोमवार को तड़के सुबह मुंगेर के कष्टहरणी घाट से कांवर में जल भरने के बाद पैदल चलकर काली पहाड़ पहुंचे। जहां उन्होंने काली पहाड़ की चोटी पर स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित किया। कांवरियों के सेवा के लिए जमालपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा प्याऊ एवं फल वितरण की व्यवस्था की गई थी। सोमवार की सुबह से ही पहाड़ पर जल लेकर आने वाले कांवरियों की भीड़ लगी थी। कांवड़ियों ने माता यमला काली के मंदिर में भी जल चढ़ाकर पूजा की। महाभारत कालीन काली पहाड़ी पर अर्जुन द्वारा स्थापित शिवलिंग की पूजा से जुड़े कई अवधारणाएं हैं। इस शिव मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया। श्रद्धालुओं ने काली पहाड़ पर स्थित महाभारत कालीन माता यमला काली मंदिर में मां काली को भी जलाभिषेक किया। माता यमला काली मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा। शिव मंदिर निकट स्थित राधास्वामी मंदिर में भी पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई।