मुंगेर

मुंगेर मंत्री लल्लन सिंह के प्रतिनिधि ने डीएम राजेश मीणा के साथ की दबंग गई, गरमाई सियासत

Post By Gaurav kumar mishra


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761

मुंगेर मंत्री लल्लन सिंह के प्रतिनिधि ने डीएम राजेश मीणा के साथ की दबंग गई,

मुंगेर से गौरव कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट

मुंगेर लोकसभा को जीतने के लिए सत्ता पक्ष में बैठे लोग किस हद तक जा सकते हैं इसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं पहले विरोधियों को छल प्नपंच और खासमखास अधिकारियों के दम पर डराने की कोशिश की अब तो अधिकारियों के संग दबंगई पर उतर गए हैं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आज स्कूटनी का दिन मुंगेर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा रखा गया था ।11 बजे सभी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि को आर ओ कार्यालय में बुलाया गया था। इस दौरान मुंगेर लोकसभा से महागठबंधन समर्थित कांग्रस उम्मीदवार नीलम देवी के तरफ से चुनाव प्रभारी रामानुज सिंह भी पहुंच् थे।स्कूट्नी हॉल में आरओ राजेश मिणा के समक्ष सभी उम्मीदवार के प्रतिनिधि लगभग पहुचे थे 21 लोंगों ने नामांकन किया था जिसमें 19 का नांमाकन वैध पाया गया जबकि दों का नामांकन कैंसिल कर दिया गया।आज सभी 21 उम्मीदवारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधि पहुचें थे जिसमे पूछताछ की गई।सत्ताधारी दल जनता दल यूनाईटेड के उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के तरफ से दो लोग आधी बैठक गुजर जाने के बाद पहुचें थें। आरओ राजेश मिणा ने इस क्रम मे कर्ता पैयजामा पहने दोनों लोगो से पूछताछ करने लगें । इस सम्बन्ध मे मौके पर मौजूद नीलम देवी के तरफ से चुनाव प्रभारी रामानुज सिंह ने प्नेस रिलीज जारी कर कहा कि ललन सिंह के प्रतिनिधि से जब पूछा गया तो कोई प्नमान देने के बजाए दबंगता पूर्वक बोला कि मंत्री जी का भाई लगता हुँ। उन्होने आगे सवाल करते हुए कहा कि राजीव रंजन कौन है आपके , कोई अधिकृत प्नमान है इस उत्तर नही मे मिला ।हाव – भाव से ही हावी होने की कोशिश मे जुटे दोनो को डीएम ने नोटिस करते रहे उन्हे लगा कि सीमा के से बाहर जाने के साथ जब दोनो दंबगई पर उतर गऐ तो जिला अधिकारी ने पुलिस बुला कर जब रन दोनो को बाहर कर दिया गया।

दोनो की दबंगई पर जिला अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ज्यादा दबंगई दिखाओगे तो गिरफ्तार हो जाओगें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 804

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 813

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 979

Warning: Undefined array key "match-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 987

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 995
Close