मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रस्ताव की उठी मांग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर एक बार फिर नए सिरे से प्रस्ताव भेजने के संबंध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी से मांग उठाई है।
जिलाधिकारी मुंगेर को एक पत्र लिखकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर ने कहा है कि मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर स्थानीय स्तर पर पहल करने की ज़रूरत है। जिलाधिकारी अपने स्तर से राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजकर मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग उठा सकते हैं।
उन्होंने डीएम से यह भी मांग की है कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु पूर्व में या वर्तमान में मुंगेर जिलाधिकारी के द्वारा सरकार को कोई प्रस्ताव भेजा गया है या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध कराया जाए।
इस संबंध में कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौरसिया ने कहा कि मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय को उपेक्षा से बचाने तथा यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए अब पूरी जवाबदेही जिलाधिकारी महोदय के कंधों पर है। मुंगेर जिला की स्थापना तब हुई थी, जब बिहार, बंगाल और उड़ीसा संयुक्त रूप से एक साथ था।
उन्होंने कहा कि अब जब बिहार राज्य बन चुका है फिर भी अब तक मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं की गई है।
ज्ञात हो कि 28 अगस्त 2019 केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार संपूर्ण भारत में 75 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु घोषणा की गई तथा यह भी बताया गया कि जिन क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की अत्यंत आवश्यकता है तथा पिछड़ा क्षेत्र हो वहां प्राथमिकता दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा पहल किए जाने पर मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मंजूरी मिल सकती है।