मुंगेर

मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी का बाढ़ विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम

Post By Gaura kuma mishra


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761

मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी  का बाढ़ विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम

मुंगेर से गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

आज  मोकामा विधायक श्री अनंत सिंह की धर्मपत्नी महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने बाढ़ विधानसभा में जनसंपर्क चलाया। जनसंपर्क अभियान में भाग लेते हुए नीलम देवी जी ने बाढ़ विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा कर अपने लिए वोट माँगा। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत सुबह 9 बजे एकडंगा से हुआ जहाँ महागठबंधन के तमाम कार्यकर्त्तागन मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी नीलम टिल्हार, कबीरचक, कैमा, कुम्हरौरा, गोढ़ीयारी, सुंदरचक, कृतीचक, बरुआने, मायाविगहा,धनुषविगहा, मुबारकपुर, भागविगहा, अंदौली, दीनदयालविगहा, दल्लोचक, दरवेशपुरा, गोपाईचक, लक्ष्मीपुर, दुर्जनचक, छौरिया, चौधराईनचक, लाखाचक, भवानचक में जनता जनार्दन के बीच जनसंपर्क कार्यक्रम चला मतदाताओं से मुलाक़ात कर अपने पक्ष में वोट माँगा। जनता के दिलों पर राज करने वाले मोकामा के लोकप्रिय विधायक माननीय अनंत कुमार सिंह जी की धर्मपत्नी को महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में आने पर स्वागत करने के लिए जगह-जगह लोग इन्तजार कर रहे थे। महागठबंधन के प्रत्याशी को अपने बीच में पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था, खासकर महिलाओं ने नीलम देवी जी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। नीलम देवी को महिलाओं ने भरपूर समर्थन देने की बात तो कहीं ही साथ ही साथ अपने-अपने गाँव में उन्हें प्रचार के लिए घुमाते हुए भी नजर आई। महागठबंधन उम्मीदवार के आगमन पर गाँव के बुजूर्ग, बच्चे, युवावर्ग से लेकर महिलाओं ने उनका जमकर स्वागत किया। नीलम देवी जिंदाबाद, मुंगेर का सांसद कैसा हो नीलम देवी जैसा हो, ना घमंड है ना दरवाजा बंद है यहीं भरोसेमंद है के नारों से पुरा इलाका गूंजने लगा।

इस दौरान नीलम देवी जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है तभी तो विरोधी हार के डर से स्थानीय प्रशासन का सहारा लेकर हमारे समर्थकों को परेशान कर रही है। जब कोई प्रत्याशी हार रहा होता है तो तमाम तरह की कोशिश करता है जीतने के लिए, लेकिन यहाँ हर बार इनको मात खानी पड़ रही है। कल मोकामा में हमारी सभा को विफल करने के लिए सरकार ने पूरा जोर लगा दिया लेकिन विफल करना तो दूर की बात रही ऐसा जन सैलाब उमड़ पड़ा कि उनकी बोलती बंद है। अब इन लोगों को कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या करें। मैं तो इतना ही कहना चाहती हूँ बस इन्तजार कीजिए अपनी हार की तारीख का। आपको जो करना कर लीजिये हमारे पीछे मुंगेर की पुरी जनता खड़ी है। और अपने समर्थकों से भी कहना चाहती हूँ कि आप बेफिक्र होकर महागठबंधन के लिए काम करिए आपके साथ नीलम देवी और माननीय मोकामा विधायक अनंत सिंह जी खड़े हैं। हमें सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है, इस बार आर-पार की लड़ाई हो रही है। मुंगेर लोकसभा के तमाम विधानसभा के सभी जाति और धर्म समुदाय के लोगों का हम पर पूरा विश्वास है। इस बार हम घमंड में चूर नेता के अभिमान को आयना दिखाने के लिए, आपके अधिकार, सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ रही हूँ। मुझे पुरा विश्वास है कि घमंड हमेशा हारा है इस बार भी हारेगा। स्वाभिमान हमेशा जीता है इस बार भी जीतने वाला है। इस दौरान महागाठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने जनसम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद माँगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 804

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 813

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 979

Warning: Undefined array key "match-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 987

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 995
Close