सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत
सभी बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
• सभी प्रखंडों मे चलेगा अभियान
• अभियान की जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा
• सभी एएनएम को दी गयी है जिम्मेदारी
आजमनगर, कटिहार / 02 दिसंबर :
जिला में नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को जिला के आजमनगर प्रखंड के आंगनबाडी केंद्र मे बीडीओ अश्विनी कुमार ने बच्चों को टीका लगाकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरुआत की.
चार चरणों में होगा टीकाकरण:
इस अवसर पर बीडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि अब नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायगा. इसके लिए जिला में 2 दिसम्बर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरुआत की गई है. सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत चार चरणों में टीकाकरण पूरा किया जाएगा. प्रथम चरण 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2019 (टीकाकरण दिवस, रविवार एवं राजकीय अवकाश को छोड़कर) तक, 06 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक, 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक एवं 2 मार्च से 16 मार्च 2020 तक चलेगा. इस अभियान के अंतर्गत पोलियो, टी.बी.,हेपेटाईटिस, इनफुन्जा टाइप बी, न्यूमोनिया, डायरिया, खसरा – रूबेला आदि रोगों का बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा.
सभी प्रखंडों मे चलेगा अभियान : मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा. इनमें बारसोई, आजमनगर, कदवा, मनसाही, हसनगंज आदि को शामिल किया गया है.
सभी बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका :
अभियान के दौरान टीका से वंचित शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है. अभियान मे प्रशिक्षत एएनएम को लगाया गया है. आशा एवं आंगनबाडी सेविकाओं को अभियान की सफलता के लिए समुदाय को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
गतिविधियों का आयोजन : इस अभियान के दौरान जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सघन पर्यवेक्षण किया जाएगा. लोगों मे जागरूक लाने के लिए माताओं की बैठक, सामुदायिक बैठक, रैली, लाभार्थी के साथ संवाद समारोह एवं पोस्टर, लीफलेट, होर्डिंग आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही है. अभियान में बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज्य विभाग आदि का विशेष सहभागिता रहेगी तथा अभियान में सरकार के साथ साथ यूनिसेफ,डब्लूएचओ, केयर इंडिया, यूएनडीपी विशेष रूप से कार्य करेंगी.
इस दौरान एमओआईसी डॉ फैजुर रहमान, बीएचएम अनवर आलम, अविनाश कुमार, बीसीएम पंकज कुमार, यूनिसेफ के भंजन पोद्दार, एलएस रेणु कुमारी, आशा अफसाना खातून, केअर इंडिया के अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.