मुंगेर
Trending

सफाई व्यवस्था बहाल करने में नगर परिषदों में जमालपुर रहा अव्वल

नगर निगम में इस व्यवस्था को बहाल करने में मुंगेर रहा अव्वल


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761

जमालपुर/मुंगेर। यह निश्चित रूप से नगर परिषद नेतृत्व एवं कर्मियों के साथ साथ वार्ड पार्षदों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि केंद्र सरकार द्वारा नगर निकायों को साफ-सुथरा और खुले में शौच मुक्त करने की योजना का सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया गया है जिसमें पूरे बिहार के के तमाम नगर परिषद में जमालपुर नगर परिषद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है इतना ही नहीं प्रदेश के कुल 149 नगर निगम नगर परिषद और नगर पंचायतों में भी जमालपुर ने इस मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जानकारी में बताया गया कि केंद्र सरकार के सर्वे रिपोर्ट में बिहार प्रदेश अंतर्गत तमाम नगर निकायों में मुंगेर नगर निगम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है परंतु दूसरा स्थान प्राप्त कर कर जमालपुर नगर परिषद प्रदेश के निकाय में प्रथम स्थान पर रहा है आधिकारिक रूप से जारी सर्वे रिपोर्ट में मुंगेर को 271 वा रैंक और 1958 57 कोर मिला है वहीं नगर परिषद जमालपुर को 280 वा रैंक और 19 1438 स्कोर हासिल हुआ है जबकि पटना का रैंक 318 और गया का रैंक 401 और मुजफ्फरपुर का रैंक 387 तो बिहार शरीफ का रैंक 391 और गया का रैंक 401 रहा है।

कार्यपालक पदाधिकारियों के सक्रिय सहभागिता का परिणाम आया सामने

राष्ट्रीय स्तर पर 280 मां रैंक दिलाने में जमालपुर के तीन कार्यपालक पदाधिकारियों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है इनमें दो कार्यकाल वाले दिनेश दयाल लाल और दीनानाथ शामिल है जिन्होंने शहर की साफ सफाई कराने में पूरी ताकत झोंक रखी थी उल्लेखनीय है कि विगत 24 नवंबर 2018 को दिल्ली से आई क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के राजेंद्र दास महापात्र ने शहर के विभिन्न मोहल्ले का निरीक्षण कर साफ सफाई और ओडीएफ का जायजा लिया था जबकि 4 जनवरी 2019 को पूरे देश में के नगर निकायों का एक साथ दिल्ली की टीम के द्वारा सर्वे किया गया था इन दोनों मौकों पर कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में दीनानाथ कार्यरत थे

महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों की सहभागिता रही सराहनीय

नगर परिषद की इस उपलब्धि के लिए नगर परिषद के 90 अस्थाई सफाई कर्मी और विभिन्न एनजीओ के 145 सफाई कर्मियों की भी भूमिका उल्लेखनीय रही इन सफाई कर्मियों में 34 महिला सफाई कर्मी भी अपने शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने में योगदान दिया सफाई निरीक्षक सतनारायण मण्डल के साथ जमादार धर्मदेव राम ,पारस कुमार, रूपेश कुमार, विद्या हाड़ी, सरवन कुमार का योगदान भी सराहनीय रहा।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 804

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 813

Warning: Undefined array key "series-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 979

Warning: Undefined array key "match-id" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 987

Warning: Undefined array key "status" in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/plugins/ultimate-live-cricket-lite/classes/wsl-main-class.php on line 995
Close