सहरसा : परिवार नियोजन में महिलाओं का सर्वाधिक योगदान
4 दिसम्बर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
– सामाजिक मान्यताएं पुरुष नसबंदी में बाधक, जागरूकता की अधिक जरूरत
– महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी 20 गुना सुरक्षित
सहरसा/ 25 नवम्बर:
पुरुष नसबंदी के बाद शारीरिक कमजोरी आती है. इसके बाद पहले की तुलना में यौन कमजोरी भी आ जाती है. कुछ ऐसे ही सामाजिक मान्यताओं के कारण पुरुष नसबंदी अपनाने में लोग हिचकिचाते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है. इस दौरान अधिक से अधिक लोगों को पुरुष नसबंदी के विषय में जागरूक भी किया जा रहा है.
महिला नसबंदी की तुलना में 20 गुना सुरक्षित: कर्रेंट ओबस्ट्रेटिक गायनाकोलोजी की एक रिपोर्ट के अनुसार पुरुष नसबंदी की तुलना में महिला नसबंदी 20 गुना जटिलता से भरा होता है. पुरुष नसबंदी की तुलना में महिला नसबंदी के फेल होने की संभावना भी 10 गुना अधिक होती है. साथ ही पुरुष नसबंदी महिला नसबंदी की तुलना में 3 गुना कम महंगा होता है.
प्रोत्साहन राशि का प्रावधान : सिविल सर्जन डॉ ललन सिंह ने बताया परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सामान भागीदारी होनी जरुरी है. इसके लिए 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है. जिला से लेकर समुदाय स्तर पर आम लोगों को पुरुष नसबंदी पर जागरूक किया जा रहा है. पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि का प्रावधान किया गया है. महिला नसबंदी की तुलना में पुरुष नसबंदी कराने पर अधिक धनराशि दी जा रही है. पुरुष नसबंदी अपनाने पर लाभार्थी को 3000 रूपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है.
पुरुष नसबंदी के लिए योग्यता :
• लाभार्थी की उम्र 22 वर्ष से कम ना हो
• लाभार्थी शादी-शुदा हो
• लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से कम हो
• लाभार्थी की एक संतान हो जिसकी उम्र नसबंदी के समय कम से कम 1 साल हो
• मानसिक तौर पर बीमार लाभार्थी मनोरोगी चिकित्सक द्वारा प्रमाणित हो
पुरुष नसबंदी है बिल्कुल सुरक्षित:
• बिना टांका एवं चीरा 1 घण्टे के भीतर होता है नसबंदी
• नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं यौन दुर्बलता नहीं होती
• नसबंदी के बाद अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं होती
• नसबंदी के बाद किसी भी प्रकार के दूरगामी स्वास्थ्य जटिलताएं नहीं होती
नसबंदी के बाद इन बातों का रखें ख्याल:
• पुरुष नसबंदी के शुरूआती 3 महीने तक गर्भनिरोधक साधन का इस्तेमाल जरुर करें. 3 महीने तक असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें
• यौन संक्रमण एवं एचआईवी-एड्स जैसे रोगों से बचने के लिए नसबंदी के बाद भी कंडोम का इस्तेमाल जरुरी है
• नसबंदी कराने के बाद इसे पुनः सामान्य नहीं किया जा सकता. इसलिए तय करने के बाद ही नसबंदी करायें
• पुरुष नसबंदी बिल्कुल सुरक्षित है. इसलिए इसे कराने के बाद किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार मन में नहीं लायें