स्टेशन के विस्तारीकरण एवं बहाली में 80% आरक्षण की उठाई मांग
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। वार्षिक निरीक्षण पर जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे हावड़ा जोन के रेल अपर महाप्रबंधक से जमालपुर विकास संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने एशिया प्रसिद्ध जमालपुर रेल कारखाना, मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर एवं रेलवे क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से जुड़ी 12 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन एजीएम को सौंपा।
अपनी मांगों में प्रतिनिधिमंडल ने जमालपुर स्टेशन के विस्तारीकरण एवं रेल कारखाने में स्थानीय स्तर पर बहाली में 80% आरक्षण की मांग को प्रमुखता से उठाई।
अपनी मांगों में उन्होंने एजीएम से कहा कि जमालपुर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण विस्तारीकरण वाई-लेग लिंक केबिन तक करते हुए मुंगेर-बरियारपुर-भागलपुर रेलखंड से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों का जमालपुर में ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
जमालपुर स्टेशन से वेल्लोर तक के लिए एक जोड़ी ट्रेन चलाई जाए। जिससे इस क्षेत्र के रोगियों को इलाज कराने के लिए वेल्लोर जाने में हो रही परेशानी दूर हो सके।
जमालपुर से कटनी एवं शहडोल होते हुए बिलासपुर के लिए सीधी ट्रेन शुरू की जाए।
जमालपुर रेल कारखाना के निगमीकरण/निजीकरण के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।
मध्य प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश की तर्ज पर रेल कारखाना जमालपुर में बहाली प्रक्रिया में स्थानीय आवेदकों के लिए 75 से 80% सीटें सुरक्षित की जाए।
जमालपुर भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में एससीआरए की पढ़ाई पुनः आरंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना क्षेत्र एवं ईरिमी संस्थान में पर्याप्त व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।
जमालपुर रेल कारखाना के मजदूरों की कार्य कुशलता व क्षमता को देखते हुए जमालपुर में बुलेट ट्रेन कोच एवं संयंत्रों के निर्माण का कार्यभार दिया जाए।
रेलवे अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं रेलवे के विभिन्न पदों पर बहाली सुनिश्चित किया जाए।
जमालपुर में मॉडल रेलवे कॉलोनी का दर्जा प्राप्त रामपुर कॉलोनी सहित दौलतपुर कॉलोनी, लोको रोड कॉलोनी, अमझर कॉलोनी, मुंगेर लाइन कॉलोनी, टेम्परोरी हाट कॉलोनी एवं ईस्ट कॉलोनी में जर्जर हो चुके रेलवे क्वार्टर, जर्जर सड़क, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाए।
जुबली वेल से स्टेशन मोड़ होते हुए रेलवे गेट नंबर 6 तक रेलवे के क्षतिग्रस्त हो चुके सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।
नेशनल इंस्टिट्यूट परिसर में खाली पड़े जमीन पर रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए पार्क का निर्माण कराया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में साईं शंकर, बमबम यादव, संजय केसरी, सूरज कुमार, मुरारी प्रसाद, प्रमोद पासवान, फुटूस यादव शामिल थे।