हमारे समर्थकों को कुछ हुआ तो ईट से ईट बजा देंगे : नीलम देवी
Post By Gaurav kumar mishra
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोकामा विधानसभा में महागठबंधन कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन
हमारे समर्थकों को कुछ हुआ तो ईट से ईट बजा देंगे : नीलम देवी
मुंगेर से गौरव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मोकामा स्थित सीसीएम स्कूल में महागठबंधन के कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मोकामा विधायक माननीय श्री अनंत सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी सहित महागठबंधन के तमाम कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। इस दौरान सीसीएम स्कूल में कार्यकर्त्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए नीलम देवी जी ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कार्यक्रम को विफल करने के लिए हर संभव कोशिश की गई लेकिन उन्हें विफलता ही हाथ लगी। इनको रोकने के लिए विरोधी क्या नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके मंसूबे कामयाब होना तो दूर की बात है उलटे कार्यकर्त्ताओं के अन्दर जोश भर रहे हैं। यह मुकाबला नीलम देवी और किसी अन्य उम्मीदवार के बीच नहीं है बल्कि यह चुनाव नीलम देवी और प्रशासन के बीच हो रहा है…बीच में तो कोई प्रतिद्वंदी है ही नहीं। प्रशासन निष्पक्ष रहे फिर देखिए चुनाव में सारे रिकार्ड टूट जायेंगे। ये लोग अपनी हार को अभी से ही देख छल प्रपंच और सियासत की सबसे निचले स्तर पर पहुँच गए हैं। महागठबंधन उम्मीदवार से इनके दिलों में हार का ऐसा खौफ समाया है कि हमारे समर्थकों को एक-एक कर अन्दर डाल रहे हैं। हमारे समथकों को मोकामा पुलिस ने पकड़कर अंदर कर दिया लेकिन कार्यकर्ताओं के हौसले को डिगा नहीं सके मजबूरन उन्हें छोड़ना पड़ा। कार्यकर्त्ताओं के अंदर जोश भरते हुए नीलम देवी ने कहा कि आपलोग चिंता मत कीजिए आपसब तमाम कार्यकर्त्ता के पीछे नीलम देवी और मोकामा विधायक अनंत सिंह जी चट्टान की तरह खड़े हैं। अगर हमारे समर्थकों को कुछ हुआ तो नीलम देवी ईट से ईट बजा देगी लेकिन हम झुकने वाले नहीं है। हमारे समर्थकों को जेल में बंद कर उनके हौसले को तोड़ना चाहते हैं लेकिन जनाब हम तो यहीं कहना चाहेंगे आपके लिए, खूब करो साहिब, कोशिश हमें मिट्टी में दबाने की, शायद आपको नहीं मालूम, कि ‘‘हम बीज हैं” आदत है हमारी बार-बार उग जाने की..
सूबे की नीतीश सरकार पर नीलम देवी ने कहा कि कहने को तो बिहार में डबल इंजन की सरकार है लेकिन सब बेकार है, झूठे व्यापारी मक्कार हैं। खेती पर यहाँ की जनता निर्भर रहती है लेकिन किसानों की हालत कैसी है यह किसी से छिपी नहीं है। मंहगाई ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। बिहार सरकार एक नहीं तीन कृषि रोड मैप बनाए क्या उसका कितना लाभ हुआ किसानों की स्थिति सुधरी! किसान आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं, फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। खेती करना लगातार घाटे का सौदा होता जा रहा है, एक तरफ खाद की कीमत बढ़ा दी गई तो दुसरी तरफ बोरी का वजन घट गया। यूं कहें तो किसानों पर मंहगाई की दोहरी मार। जब तक फसल घर नहीं आ जाता तब तक किसान चैन की नींद नहीं सोते। कुछ दिन पहले आयी आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी। किसान को डबल इंजन की सरकार कर्ज माफ़ नहीं कर सकती, हां लगान जरुर बढ़ा सकती है। साहेब को जो मन में आता है वही करते हैं। बिहार में भी किसान-मजदूर के खिलाफ लगातार फैसले लिए जाते रहे हैं। बड़े साहेब ने नोटबंदी की तो बिहार वाले ने बालू बंदी। किसान मजदूर काम धंधा छोड़ नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे। ऐसे समय में किया गया जब किसान अपने खेतों में फसल बोने जा रहे थे लेकिन बैंक में पैसे रहते हुए भी निकाल नहीं पाए। मोदी जी कहते थे काला धन निकलेगा, लेकिन यहाँ तो सफ़ेद धन लेकर माल्या, मोदी विदेश भाग गया। लगे हाथ…बिहार वाले ने बालू बंदी कर दी, इस इलाके के मजदूरों के घर में चूल्हे तक बंद करवा दिए, कितनों के रोजगार छीन लिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों की हितैषी रही है, यूपीए सरकार ने 2008 में देशभर के किसानों का कर्ज माफ किया। कांग्रेस पार्टी ने तीन राज्यों में किसानों की कर्ज माफी की बात कही और सत्ता में आते ही सबसे पहले उस कार्य को किया। मुंगेर लोकसभा किसानों मजदूरों युवाओं का क्षेत्र है।
हमारी प्राथमिकता इस लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीन विकास करना है जिस तरीके से जनसंपर्क में महिलाओं और युवाओं का सैलाब उमड़ रहा है जो दर्शाता है कि डबल इंजन वाली सरकार में इन वर्गों की कितनी उपेक्षा हो रही है। युवा बेरोजगार हैं…रोजी-रोटी के लिए कोई साधन नहीं है और न ही कोई वैकेंसी। कांग्रेस ने घोषणापत्र में 22 लाख तुरंत सरकारी रिक्त पदों को भरने का वादा किया है। किसानों को सम्मान देने का वादा किया है। कांग्रेस झूठे वादे नहीं करती है बल्कि उसे पुरा करने में विश्वास रखती हैं।
गरीबों के लिए यहीं कहना चाहूंगी की……सबकी होगी अपनी आय, हर गरीब को मिलेगा “न्याय”। कांग्रेस हर गरीब को सालाना 72 हजार देने का काम करेगी। इस मुंगेर लोकसभा की जनता अपना सांसद क्षेत्र का विकास करने वाला और सुख-दुःख की घड़ी में हमेशा खड़ा रहने वाले को देखना चाहती है। बड़े अफसोस के साथ कहना चाहते हैं कि हवा-हवाई नेता मुंगेर की जनता को लगातार छलते आये हैं वोट पाकर सांसद तो बन जाते हैं लेकिन…दूज के चाँद की तरह हो जाते हैं। ललन सिंह जी आपको जनता ने देख लिया है जनता को आपके जैसे घमंडी और विलुप्त सांसद नहीं चाहिए जिसे ढिबरी लेकर जनता ढूढती फिरती रहे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, ऐसे झूठे फरेबी और मक्कार लोगों को जनता इस बार धूल चटाने जा रही है। मैं रोज क्षेत्र में घूम रही हूँ…महिलाओं, बेटियों से मिल रही हूँ सभी के मन में एक ही चिंता है सुरक्षा की। मैं भी किसी की बेटी, बहू, पत्नी और माँ हूँ…जनसंपर्क के दौरान कई महिलाओं ने मुझसे पूछा आप महिला है दीदी तो आपसे खुल कर बोलती हूं। बालिका गृह काण्ड के बाद डर सा लगने लगा है। जो यातनाएं बालिका गृह के बेटियों को दिया गया है उससे विकृत मानसिकता वाले लोगों का मनोबल काफी तेजी से बढ़ा है। कल तक हम जिस सीएम साहब को महिलाओं की हितैषी समझते थे उनकी सरकार को सुप्रीमकोर्ट से फटकार लग रही है। ऐसे में आप हम जैसी महिलाओं और बेटियों के लिए क्या करेंगी? आज इस मंच पर मंच से आश्वस्त करना चाहती हूँ, जिस तरह आपके माननीय विधायक जी आपकी सेवा में हमेशा हाजिर रहते हैं उसी तरह तमाम महिलाओं के साथ नीलम देवी हमेशा खड़ी रहेगी। आप सब को बताना चाहूंगी कि मोकामा बाजार में महिलाओं के लिए जरुरी शौचालय की मांग को पूरा करेंगे।
मुझे बड़ा आश्चर्य होता है जब ये लोग जनता के बीच नारी सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। भ्रष्टाचार की बात करने वाले सीएम नीतीश कुमार जी… जरा ये तो बताइये, जो मंत्री जी घुस लेते स्टिंग में पकड़े गए थे, जिन्हें आपने हटा दिया था अब उनके घर पर क्या करने गए..।जिससे परहेज किया उसी को मंच पर बैठा कर तारीफ के पुल बांध दिए..।असल में आपका यहीं असली चेहरा है। आपके विधायक जी और हमारे समर्थकों के खिलाफ षड्यंत्र करने में कितना नीचे तक गिरियेगा ललन सिंह जी।
अब तो मुंगेर की जनता एक सुर में यहीं कह रही है, “पहले लड़े थे गोरो के डंडे से अब लड़ेंगे इन घमंडो से।“
सत्ता के नशे में चूर ललन सिंह जी आपको बताना चाहती हूँ थाना पुलिस प्रशासन को आप अपने इशारे पर नचा सकते हैं लेकिन अनंत सिंह जी और नीलम देवी के पीछे खड़े भारी जन सैलाब को कैसे रोकेंगे। हम उनसे कहना कहते हैं कि,
“जहाँ सच है, वहाँ पर हम खड़े हैं, इसी खातिर साहेब के आँखों में गड़े हैं.”
स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहारे हमारे समर्थकों को फंसाने में लगे हुए हैं। लेकिन कान खोल कर सुन लें ललन सिंह जी, हम गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं है। सत्ता का कितना दुरुपयोग कीजिएगा, ललन सिंह जैसे घमंडियों को धूल चटाने के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। हमारे समर्थकों को कितना रोकियेगा, आप आज मेरे साथ इस जंग-ए-मैदान में उतरिए। मैं आपके लिए नीलम देवी सड़क से लेकर संसद तक आपके लिए लडूंगी। जरुरत पड़ी तो ऐसे घमंडीयों की ईट से ईट बजा दूंगी। ये लोग हमारे समर्थकों को घर में बंद कर देना चाहते हैं लेकिन ललन सिंह जी जरा मेरी बात याद रखियेगा जनता आपको चुनाव में ऐसा जबाव देगी कि 23 मई को आप अपने घर से नहीं निकल पायेंगे।