13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
युवा राजद एवं छात्र राजद ने किया विरोध प्रदर्शन एवं सड़क जाम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के खिलाफ मंगलवार को युवा राजद कार्यकर्ताओं ने जुबली वेल चौराहा एवं सफियाबाद के समीप एनएच-80 पर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा राजद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में युवा राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए 200 प्वाइंट रोस्टर लागू करने की मांग कर रहे थे। देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए 13 प्वाइंट रोस्टर का नियम लागू करने के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद एवं छात्र राजद ने जमकर बवाल काटा। युवा राजद जिला उपाध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार शुरू से ही एससी-एसटी, ओबीसी, माइनारिटी के हितों के खिलाफ काम करती रही है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के असंवैधानिक फैसले से देश के विश्वविद्यालयों में 13 पाइंट व्यवस्था लागू हो गई। उधर, सफियाबाद के समीप एनएच-80 पर टायर जलाकर सड़क जाम की अगुवाई कर रहे प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द 200 प्वाइंट रोस्टर को लागू करने के लिए अध्यादेश लाने की मांग की। छात्र राजद नेता आदित्य प्रताप यादव ने कहा कि अगर 200 प्वाइंट रोस्टर लागू नहीं होता है तो वंचित समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा। 13 प्वाइंट रोस्टर का नियम लागू करने के खिलाफ जमालपुर नगर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में राजद नगर अध्यक्ष मंटू यादव, नागेश्वर प्रसाद यादव, जुल्फीकार अंसारी, राजेश रमन, नरेश यादव, विकास रावत, रिजवान कुरैशी, बंटी कुमार, अभिषेक राज, निरंजन यादव, प्रतिमा चौरसिया, अरविंद कुमार मौजूद थे।