नियमित टीकाकरण से वंचित 1586 नौनिहालों व 144 गर्भवती महिलाओं को लगाए जाएंगे टीके: सीएस
· सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण का हुआ शुभारंभ
· जिले के छह प्रखंडों में चलेगा अभियान
· 225 सत्रों में पूरा होगा अभियान
छपरा / 2 मार्च । सारण में सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा व डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित 1586 बच्चे व 144 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान व छूटी व पर्व-त्यौहार के दिन छोड़कर 7 दिनों तक चलेगा।उन्होने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत जानलेवा बीमारियां तपेदिक, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रुबेला, हैपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस, न्यूमेनिया से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। सीएस ने कहा कि माताओं को अपने बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी राज्य में शिशु टीकाकरण का स्तर शत-प्रतिशत बना रहेगा। इस मौके पर डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डॉ. राजीव रंजन सिंह, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, बंटी कुमार रजक समेत अन्य मौजूद थे।
225 सत्रों पर पूरा होगा टीकाकरण अभियान:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने बताया सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का चौथा चरण जिले के 6 प्रखंडों में चलाया जाएगा। इसके लिए इन प्रखंडों में कुल 225 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।
अभियान की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन:
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला व प्रखंडस्तर पर टीम का गठन किया गया है। छह प्रखंडों में 97 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है। अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।
इन प्रखंडों में शुरू हुआ अभियान:
यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि जिले के छह ऐसे प्रखंडों को चिन्हित किया गया है जहां पर टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी, मशरख को शामिल किया गया है। जहां पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है।