2019 के अंत तक मालदा-भागलपुर-किऊल रेलखंड होगा पूर्ण विद्युतीकरण
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर/पटना। रेल महाप्रबंधक हरिंद्र राव ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि रेल विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। पहले चरण में भागलपुर-किऊल रेलखंड पर मार्च 2019 तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। किऊल-जमालपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल टेस्टिंग कर लिया गया है। जमालपुर और भागलपुर का कार्य संपन्न होते ही इस रेलखंड पर नियमित रूप से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने लगेगी। जबकि, दूसरे चरण में इस वर्ष के अंत तक भागलपुर से मालदा के बीच भी रेल विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पहले चरण के अंतर्गत जमालपुर और किऊल के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसका ट्रायल रन भी रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया है। मगर, जमालपुर एवं किऊल के बीच इलेक्ट्रिक रेल सेवा शुरू करने से रेलवे को कोई विशेष फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए मार्च में जमालपुर और भागलपुर के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद ही किऊल से भागलपुर तक पूर्ण रूप से विद्युत रेल सेवा बहाल कर दी जाएगी। भागलपुर से कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन खुलती है। भागलपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद इस रूट की दर्जनों ट्रेनों को इसका फायदा मिलेगा।