सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का चौथा चरण 2 मार्च से
सदर प्रखंड सहित कुल 7 प्रखंडों में चलेगा अभियान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
738 शिशुओं व 121 गर्भवती महिलाओं का होना है टीकाकरण
लखीसराय, 29 फरवरी: जिला में सदर प्रखंड में मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण की शुरूआत 2 मार्च से होगी. अभियान 16 मार्च को समाप्त होगा. नवजात शिशुओं को जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा-रूबेला, रोटा वायरस, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, टीबी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफ्लाईटिस से बचाव करने के लिए इस अभियान के तहत उनका टीकाकरण किया जाना है. वहीं गर्भवती महिलाओं को भी प्रतिरक्षित किया जाना है. चौथे चरण के इस अभियान के दौरान शून्य से 2 वर्ष आयु के 738 शिशुओं और 131 गर्भवती महिलाओं को भी संपूर्ण टीकाकरण का लाभ मिलेगा.
65 सेशन साइटों पर होगा टीकाकरण कार्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक भारती ने बताया जिला के सदर प्रखंड में टीकाकरण कार्य चलाया जायेगा. इसको लेकर आशा व संबंधित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. चिन्हित प्रखंडों में कुल 65 सेशन साइट तैयार किये गये हैं. इन साइटों पर 738 बच्चों व 131 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है. इस तरह से कुल लक्षित लाभार्थियों की संख्या 869 है. संपूर्ण टीकाकरण के कार्यों में स्वास्थ्य विभाग सौ फीसदी का लक्ष्य प्राप्त करेगा. टीकाकरण को लेकर समुदाय में जागरूकता बढ़ी है. टीकाकरण के पहले दिन चिन्हित 59 बच्चों का टीकाकरण होगा. जबकि 13 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसके बाद विभिन्न दिनों में टीकाकरण के काम होंगे.