बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून से शुरू
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
रायपुर/बिलासपुर/कटनी।। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानियों को थोड़ा कम करने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। कोविड के दौरान बंद हुए कई ट्रेनों को कोविड स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालन शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है।
यात्रियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जबलपुर की ओर से बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ करने की घोषणा की गई है।
इसके अलावा नई समय सारणी के मुताबिक बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में एक और बदलाव करते हुए शहडोल और कटनी जंक्शन के बीच के सभी स्टॉपेज को समाप्त कर दिया गया है।
कोविड महामारी के बीच रेलवे मंत्रालय के आदेश के बाद देश के सभी रेलवे जोन में सैकड़ों ट्रेनों के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया। कुछ कोविड स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर कम दूरी की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
08247 बिलासपुर-रीवा 28 जून से तथा गाड़ी संख्या 08248 रीवा-बिलासपुर 29 जून से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी।