रोजगार और स्व-रोजगार के लिए संपूर्ण कार्यक्रम ‘उन्नति’ लांच
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
त्रिवेंद्रम/नई दिल्ली।। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने शुक्रवार को तिरुवनन्तरपुरम में केरल सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में भाग लिया।
‘कुडुम्बश्री’ के रजत जयंती समारोह में ‘उन्नति’ लांच
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर विश्व के सबसे बड़े महिला स्वयं सहायता नेटवर्क में से एक ‘कुडुम्बश्री’ के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के युवाओं के बीच रोजगार और स्व-रोजगार के लिए संपूर्ण कार्यक्रम ‘उन्नति’ लांच किया। उन्होंने मलयालम में अनुदित तकनीकी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा पुस्तकों का लोकार्पण भी देखा।
केरल की जैव विविधता इसे बनाती है ‘ईश्वर का अपना देश’
समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि केरल के हरे-भरे जंगल, सुंदर समुद्र तट तथा बैकवाटर, आकर्षक पहाड़ियां, सुंदर झीलें, मंथर गति से चलने वाली नदियां, लहराते नारियल के पेड़ और समृद्ध जैव विविधता इसे ‘ईश्वर का अपना देश’ बनाती है।
इसीलिए केरल सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। यह स्वास्थ्य रिसोर्ट्स का एक प्रमुख केंद्र भी है, विशेषकर प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद पर आधारित। केरल के प्रतिभाशाली और परिश्रमी लोगों ने अपनी ईमानदारी, कौशल तथा उद्यम के लिए वैश्विक सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने अत्यधिक सम्मानित मलयाली प्रवासियों के माध्यम से भारत की महिमा का प्रसार करने के लिए केरल के लोगों की सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि केरल के लोगों का महानगरीय दृष्टिकोण अनुकरण करने योग्य है। केरल में सभी मतों और धर्मों के लोग सद्भाव के साथ रह रहे हैं जो इस सुंदर राज्य की भाषा और संस्कृति से बंधे हैं।
अमृत काल में भारत को विकसित बनाने में केरल का योगदान
राष्ट्रपति ने कहा कि केरल में लिंग अनुपात देश में अब तक का सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सारक्षरता सहित केरल में उच्चतम साक्षरता दर भी है। मातृ स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और शिशु मृत्यु दर रोकने के मानकों पर केरल का प्रदर्शन देश में सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा कि जब किसी भी समाज में महिलाओं को महत्वपूर्ण भूमिका दी जाती है तो इससे वह समाज समग्र रूप से बेहतर होता है।
उन्होंने कहा कि केरल में महिलाओं को अधिक शिक्षित और सशक्त बनाया गया है। यह अनेक मानव विकास सूचकांकों पर केरल के बेहतर प्रदर्शन को दिखाता है।
राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि केरल के शिक्षित और समर्पित युवा ‘अमृत काल’ के दौरान भारत को एक विकसित देश बनाने में बड़ा योगदान देंगे।