DSP निधि कुमारी एवं SHO रंजन कुमार ने थाना परिसर में किया पौधारोपण
लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श के सौजन्य से चलाया जा रहा पौधारोपण पखवाड़ा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
लायंस क्लब ऑफ आदर्श जमालपुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमालपुर, मुंगेर एवं आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान चलाया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश रावत की नेतृत्व एवं सचिव राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह अहलूवालिया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार एंड्रयू , लायन मनीष कुमार , लायन शिवलाल रजक के संयोजन में जमालपुर के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया। आदर्श थाना जमालपुर परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी ने लायंस क्लब ऑफ आदर्श जमालपुर के पदाधिकारियों के सहयोग से थाना परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस आम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। इस दौरान पिंकी पांडे, आलोक बॉस, रतन घोष , प्रोफेसर नीरज कुमार सिन्हा, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार यादव मौजूद थे।
बलविंदर सिंह आहलूवालिया ने जानकारी देते हुए कहा कि लायंस क्लब जमालपुर ‘आदर्श’ सालों भर ग्रीन इंडिया ग्रीन जमालपुर के तहत अपने वृक्षारोपण का कार्यक्रम करता रहता है। अध्यक्ष रमेश रावत ने कहा कि आज की परिस्थिति एवं महामारी को देखते हुए लोगों को पूर्ण रूप से जागृत होना पड़ेगा ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सके अगर पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम किसी भी महामारी का सामना कर पाएंगे वरना दुनिया अगर अब भी नहीं संभली तो कयामत निश्चित है। वही सचिव राजेश कुमार जी ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा हर हाल में करना है इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। सब लोगों को हर जगह वृक्ष लगाना पड़ेगा, अगर नहीं लगा सकते तो कम से कम जितने वृक्ष हैं उनकी सुरक्षा कर उन्हें बचाना पड़ेगा l इसके लिए समाज के हर व्यक्ति का दायित्व होता है कि वह इस पर ध्यान दें l