दक्षिण बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हो मेडिकल व अभियंत्रण कॉलेज
भगवान विष्णु तथा महात्मा बुध के नाम पर हो दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
बोधगया/पटना।। महात्मा बुद्ध की पावन नगरी बोधगया में स्थित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण भगवान विष्णु तथा महात्मा बुद्ध के नाम से जोड़ने तथा विश्वविद्यालय में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई आरंभ करने की मांग जोरदार ढंग से उठाई गई।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, सुमंत कुमार, राम प्रमोद सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, बृजमोहन शर्मा, नरेंद्र कुमार गुड्डू, राम कृष्ण त्रिवेदी, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, मो समद, असरफ इमाम, धर्मेंद्र कुमार निराला, प्रो मुंद्रिका नायक आदि ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्री को इस संबंध में एक मांग पत्र भेजा है।
मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी उत्तर बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के तर्ज पर विष्णु-बुद्धा दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय नामकरण करने, तथा शिलान्यास के वक्त किए गए घोषणा के अनुरूप इस परिसर में राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज तथा केंद्रीय विद्यालय स्थापित किया जाए।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार के समय गया की जनमानस के लगातार संघर्ष के बाद गया जिला के टिकारी प्रखंड के दरियापुर, पंचानपुर में 350 एकड़ के बड़े भूखंड में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किया गया था।
मध्य दक्षिण बिहार के छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर, आमजन की तीव्र इच्छा है की मोक्ष एवम ज्ञान अर्थात भगवान विष्णु तथा महात्मा बुद्धा की पावन धरती पर स्थापित दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम के आगे विष्णु-बुद्धा जोड़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित होगी। तथा राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।