दुलहर ग्राम में होगा संतमत सत्संग का 48 वां जिला अधिवेशन
मुंगेर जिला संतमत समिति की बैठक संपन्न
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर/मुंगेर (बिहार) || मुंगेर जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय 48वां जिला अधिवेशन असरगंज प्रखंड के दुलहर ग्राम में होगा। जिसमें प्रमुख प्रवचनकर्ता के रूप में कुप्पाघाट आश्रम भागलपुर से संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस एवं अन्य वरिष्ठ साधु संतों का प्रवचन होगा। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से दर्जनों महात्मा एवं करीब 20 हजार सत्संगी भाग लेंगे।
शांति संदेश पत्रिका में प्रकाशित की जाएगी अधिवेशन की तिथि
उक्त अधिवेशन की तिथि जल्द ही कुप्पाघाट महासभा द्वारा शांति संदेश पत्रिका में प्रकाशित की जाएगी। परंतु अधिवेशन की तैयारी अभी से ही शुरु कर दी जाएगी।
उक्त निर्णय रविवार को मुंगेर जिला संतमत सत्संग समिति की ओर से दुलहर ग्राम स्थित संतमत सत्संग आश्रम में आयोजित बैठक में ली गई।
संतमत सत्संग का प्रचार बिहार के कोने-कोने में
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा एवं संचालन जिला महासचिव प्रमोद शाह ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि स्वामी श्रीनिवास बाबा ने कहा कि यूं तो संतमत सत्संग का प्रचार बिहार के कोने-कोने में है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में संतमत सत्संग का अधिक प्रचार-प्रसार के लिए इस बार 48 वां जिला अधिवेशन जिले के असरगंज प्रखंड के दुलहर ग्राम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
कुप्पाघाट आश्रम में सत्संग महासभा की बैठक
जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने सत्संग सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसी माह के अंतिम सप्ताह में कुप्पाघाट आश्रम भागलपुर में सत्संग महासभा की बैठक आहूत की गई है।
जिसमें जिला समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। उसी महासभा की बैठक में जिला अधिवेशन की तिथि वर्तमान आचार्य महोदय की सहमति से निष्पादित की जाएगी।
जिला महासचिव प्रमोद शाह ने कहा कि असरगंज एवं दुलहर ग्राम सत्संगियों का गढ़ माना जाता है। इसलिए इस बार जिला अधिवेशन का आयोजन दुलहर ग्राम में किया जा रहा है।
सत्संग अधिवेशन इस बार ऐतिहासिक
संरक्षक शिव नारायण मंडल ने कहा कि दुलहर ग्राम के सत्संगियों का उत्साह एवं तैयारी को देखने से लगता है कि यहां होने वाला सत्संग अधिवेशन में इस बार ऐतिहासिक उपस्थिति देखने को मिलेगा।
अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि उक्त अधिवेशन में वर्तमान आचार्य से गुरु दीक्षा अधिक से अधिक नए सत्संगी ले सके, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है।
प्रचार मंत्री बुलबुल यादव एवं राजन कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से कहा कि संतमत सत्संग में सभी संतों का समान आदर है।
इसलिए उक्त अधिवेशन में मुख्य मार्गों पर प्रमुख संतों के नाम पर कई स्वागत तोरण द्वार बनाए जाएंगे। तथा संतमत के प्रमुख मासिक पत्रिका शांति संदेश का ग्राहक भी भारी संख्या में बनाया जाएगा।
वरिष्ठ सत्संगी डॉक्टर परमानंद मंडल ने कहा कि उक्त अधिवेशन में निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा।
मौके पर सुदामा चौधरी, रामविलास शर्मा, केदार यादव, शिवनंदन सिंह, कृष्णदेव यादव, आमोद यादव, धर्मेंद्र यादव, कुंदन कुमार, शिव निरंजन कुमार, कमल यादव, सुलोचना देवी, ललिता देवी, सोना देवी, सकुना देवी, कल्पना देवी सहित दर्जनों गणमान्य सत्संगी मौजूद थे।