पूर्णियाँ : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
– लोगों का कराया जा रहा है एंटीजन टेस्ट
– आईशोलेशन सेंटर में रहेंगे कोरोना के उपचाराधीन
– साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का मिला निर्देश
पूर्णियाँ : 28 जुलाई
आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय भाई श्याम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने चिकित्सकों को जांच के दौरान पी.पी.ई. किट पहनने के साथ ही सुरक्षा के अन्य उपायों को ध्यान में रखते हुए जांच करने का निर्देश दिया.
कम से कम 25 एंटीजन टेस्ट जरूरी :
जिले के सभी पीएचसी में प्रतिदिन कम से कम 25 एंटीजन टेस्टिंग जांच कराना है. इससे ज्यादा भी अगर हो सके तो करा सकते हैं. जिले में अब तक 600 लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है और इसे और भी ज्यादा बढ़ाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. बैठक में बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाएं उपलब्ध है.
कराया जा रहा है एंटीजन टेस्टिंग :
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केवल सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों का ही एंटीजन टेस्टिंग कराया जाना है. ऐसे सिंप्टोमेटिक व्यक्ति जो किसी कोरोना के उपचाराधीन के संपर्क में आया था तो उसका भी टेस्ट कराया जाना है. ऐसे व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आशा द्वारा क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. जिले में अभी 81 कंटेंटमेंट जॉन एक्टिव हैं. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा अगर किसी घर में पॉज़िटिव व्यक्ति मिलता है तो तुरंत आसपास के घरों का भी जांच कराएं. क्षेत्र में अन्य व्यक्ति नहीं मिलने पर केवल उस घर को ही सैनिटाइज कराएं जहां संक्रमण पाया गया है. अगर आसपास के लोगों में भी पॉजिटिव केस मिलता है तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाए.
आईशोलेशन सेन्टर में रहेंगे सिम्प्टोमैटिक व्यक्ति :
बैठक में निर्देश दिया गया कि बनमनखी एवं श्रीनगर में कोरोना वायरस आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जो लोग ए-सिम्प्टोमैटिक होंगे उन्हें होम आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा. ऐसे लोगों को बनबनखी या श्रीनगर कोविड सेंटर में रखा जाएगा. ऐसे ए-सिम्प्टोमैटिक व्यक्ति जिनका अलग कमरा एवं बाथरूम उनके घर पर उपलब्ध होगा, केवल ऐसे व्यक्ति ही शपथ पत्र भरकर होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों का रोज मोबाइल से स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी लेते रहने का निर्देश दिया गया है. कोरोना के उपचाराधीन व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर धमदाहा, बनमनखी या सदर अस्पताल में लाने का निर्देश दिया गया है. ऐसे व्यक्तियों का यहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जाएगा या जरूरत पड़ने पर अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाएगा.
साफ-सफाई का रखें ध्यान :
कोरोना से निपटने के लिए साफ सफाई का होना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी अस्पतालों को अच्छे साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं. उपचाराधीन व्यक्तियों के शौचालय से लेकर कमरा तक पूरी तरह साफ रखने का निर्देश दिया है. अस्पताल में इसके लिए अलग से भी सफाई कर्मी रखने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एमओआईसी एवं अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.