प्रेस क्लब की द्वितीय आमसभा सम्पन्न
पत्रकार पेंशन योजना एवं पत्रकार बीमा योजना की गई चर्चा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
जमालपुर। प्रेस क्लब ऑफ मुंगेर की द्वितीय आमसभा रविवार को कोड़ा मैदान स्थित संत लाल पैलेस में संपन्न हुई। आम सभा की अध्यक्षता प्रेस क्लब मुंगेर के अध्यक्ष राणा गौरीशंकर एवं संचालन महासचिव संतोष सहाय ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता व चैतन्य कुमार, सचिव रामप्रवेश सिंह, संजय वर्मा व धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ ओम प्रकाश प्रियंवद, निसार अहमद आरसी मौजूद थे। बैठक के आरंभ में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने गत वर्ष के लेखा जोखा को प्रस्तुत किया। प्रेस क्लब के लंबित कार्य पर भी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राणा गौरीशंकर एवं महासचिव संतोष सहाय ने कहा कि प्रेस क्लब मुंगेर का गठन मुंगेर जिला के पत्रकारों में एकजुटता लाने के साथ-साथ पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं के निष्पादन को लेकर की गई थी। जिला के पत्रकारों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रेस क्लब के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने मुंगेर जिला में पत्रकारिता के स्तर में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला एवं सेमिनार लगाने की वकालत की।
होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने मचाई धूम
- प्रेस क्लब मुंगेर की आम सभा के उपरांत पत्रकार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न समाचार पत्रों एवं चैनल से जुड़े संवाददाताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ ओम प्रकाश प्रियंवद ने अपने शायराना अंदाज में होली का जोगीरा प्रस्तुत किया। उन्होंने होली के मस्त माहौल को मस्ताने अंदाज में जीने की सलाह देते हुए होली के त्योहार पर सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे से गले मिलकर होली का आनंद लें। दुर्गेश कुमार ने होली की हुड़दंग में शायरी के साथ होली के गीत रंग बरसे को पेश कर माहौल खुशनुमा बना दिया। मौके पर मनोज कुमार, पवन कुमार चौधरी, चेतन कुमार, वीरेंद्र सिंह, आनंद कौशिक, अविनाश झा, एवं अन्य पत्रकार मौजूद थे