पटरी से उतरी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां, यात्री सुरक्षित
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
कानपुर। (एसबीएन लखनऊ डेस्क)। हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस की 12 बोगियां बीती रात बेपटरी हो गई। इस रेल हादसे में यात्री के मरने की खबर नहीं आई है। मगर ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना की वजह से ट्रेन में सवार के यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कानपुर के समीप हुए रेल हादसे के बाद एनडीआरएफ की 45 लोगों की एक टीम को मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचते ही राहत एवं बचाव अभियान में जुट गई है। बेपटरी हुए पूर्वा एक्सप्रेस के 12 बोगियों में से एलएचबी के चार डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को खाली करा लिया गया है। तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ है। दो यात्रियों को मामूली चोट आई है जबकि एक यात्री गंभीर घायल हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि घायलों को राहत, सहायता, मदद और चिकित्सा सहायता दी गई है। बताते चलें कि मध्य रात्रि के बाद करीब 12:50 बजे इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन पर रूमा और चकेरी स्टेशन के बीच कानपुर नगर जिले के महाराजपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतर के हादसे का शिकार हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 900 यात्रियों के साथ रिलीफ ट्रेन कानपुर से रवाना कर दी गई है। रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक एक गंभीर रूप से घायल तथा दो अन्य घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
यात्रियों के परिजनों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हावड़ा- (033) 26402241, 26402242, 26402243, 26413660 यात्री के परिजन हावड़ा स्थित हेल्पलाइन से विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस में लगे चार एलएचबी कोच के अलावा बेपटरी हुए बोगियों में S8, S9, B1-B5, H1, A1, A2 और पैंट्री कार शामिल हैं।
भारतीय रेलवे की एडीजी की जनसंपर्क अधिकारी स्मिता वत्स शर्मा ने कहा कि पूर्वा एक्सप्रेस रेल हादसे में कोई हताहत नहीं है और ना ही किसी रेल यात्री को कोई गंभीर चोट आई है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) दुर्घटनास्थल पर भेज दिए गए है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।