श्रीरामपुर मतदान केंद्र तक जाने का सड़क जर्जर
कैसे पहुँचेगे पेट्रोलिंग व अधिकारी की गाड़ी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
– मतदान होने में महज पांच दिन शेष ,नही ले रही सड़क मरम्मत की सुधि
– वोटर से लेकर कर्मी व अधिकारियों को होगी जाने में परेशानी
अकबरनगर। (एसबीएन भागलपुर डेस्क)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बांका सीट के मतदान होने में महज पांच दिन शेष रह गया है लेकिन चुनाव अधिकारी मतदान केंद्रों तक जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने में कामयाब नही हो पाया है।जिससे मतदान के दिन वोटर के साथ ही साथ मतदान कर्मी से लेकर अधिकारी को पगडण्डियों से भी बदतर जैसी सड़को पर मजबूरन चलना पड़ेगा।बता दे कि सुलतानगंज विधानसभा के अकबरनगर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर दो बूथ बनाया गया है।जिसमे करीब एक से दो हजार मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे।इसके बाद भी वयवस्था को ठीक ठाक नही कराया गया है।अकबरनगर शाहकुंड मुख्य मार्ग के श्रीरामपुर गांव के समीप कन्या मिडिल स्कूल वाली सड़क पिछले साल के भयंकर बाढ़ में सड़क कट कर क्षतिग्रस्त हो गया था।तब से आज तक सड़क जस की तस बनी हुई है।सड़को का यह आलम है कि मुख्य सड़क से मतदान केंद्र तक चारपहिया वाहन नही जा सकती है।लिहाजा मतदान के दिन मतदान कर्मी से लेकर पुलिस व पर्यवेक्षक सहित अधिकारी को मजबूरन पैदल जाना पड़ेगा।सड़को का मरम्मत नही होने से लोगो मे आक्रोश है।साथ ही सड़को के कारण कुछ प्रतिशत मतदाता मतदान से वंचित रह सकता हैं।मुख्य सड़क से मतदान केंद्र तक कई जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं।जिसके कारण वाहन को खाई में पलटने की डर बनी रहती है।जिसके कारण लोग इस रास्ते से वाहन को नही ले जाते है।अगर पांच दिनों के अंदर सड़क का मरम्मत नही होता है तो मतदान के दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।