मैट्रिक में सफल छात्रों को समाजसेवी इबरार ने दी शुभकामनाएं
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u702093213/domains/starbluenews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 761
बेगूसराय/बिहार।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए मोहम्मद जमील अख्तर के पुत्र मोहम्मद शागिल अख्तर तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए मोहम्मद मासूम अली के पुत्र मोहम्मद इरशाद को समाजसेवी मोहम्मद इबरार आलम ने लेखनी प्रदान कर मुबारकबाद दी।
समाजसेवी मोहम्मद इबरार आलम ने बताया कि उनका भांजा मोहम्मद शागिल अख्तर, जो कि बेगूसराय जिला अंतर्गत आरकेजीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया का नियमित छात्र था उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर कुल 401 अंक हासिल किया है।
वही, उनके छोटे भाई मोहम्मद इरशाद ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है और उन्होंने कुल 289 अंक हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि उनके भांजा और उनके छोटे भाई दोनों ने ही मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर परिवार तथा समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शिक्षा क्षेत्र में खूब तरक्की करने की कामना की।
समाजसेवी मोहम्मद इबरार आलम ने मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।