HEALTHअररियाबिहार
Trending

अररिया : संक्रमण से बचाव के लिहाज से महत्वपूर्ण मास्क अब लोगों के फैशन में हुआ शुमार

अपने पसंदीदा रंग व डिजाइन के फैशनेबल मास्क की खरीदारी को लोग दे रहे तरजीह

शादी के मौसम में वेडिंग स्पेशल मास्क की बढ़ी मांग, बाजार में कई वैराइटी के मास्क उपलब्ध

अररिया, 29 दिसंबर

पहले गिने-चुने लोगों द्वारा उपयोग किया जाने वाला फेस मास्क अब लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. वैश्विक महामारी के दौर में मास्क की उपयोगिता कई गुणा बढ़ गयी. पहले लोगों ने कोरोना संक्रमण से खुद के बचाव के लिये मास्क का उपयोग करना शुरू किया. तो जिन्होंने इसकी उपयोगिता को दरकिनार किया. तो उन्हें प्रशासनिक सख्ती के कारण मास्क पहनने के लिये मजबूर होना पड़ा. लिहाजा मास्क पहले हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बना और अब ये नया फैशन ट्रेंड में तब्दील हो चुका है. बाजार रंग-बिरंगे डिजायनर मास्क से पटे हैं. तो लोग अपने पसंदीदा रंग, डिजाइन के मास्क की खरीद को तरजीह दे रहे हैं. यही कारण है कि आज नामचीन कंपनियां भी मास्क निर्माण के कार्य में संलग्न हो चुकी है. ब्रांडेड व हर एक रेंज में मास्क आज बाजारों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

कई डिजाइन में खास किस्म के मास्क बाजारों में उपलब्ध
मास्क निर्माण को लेकर आज एक बड़ा बाजार विकसित हो चुका है. बदलते दौर में मास्क कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव कर रहा है. तो आज ये लोगों के फैशन में भी शामिल हो चुका है. स्थानीय स्तर से लेकर औद्योगिक स्तर पर भी इसका धड़ल्ले से निर्माण व बिक्री हो रहा है. अब हर खास अवसर के लिये बाजारों में मास्क मिल रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध रेडिमेट कपड़ा व्यवसायी धमेंद्र बोथरा ने बताया कि हर खास अवसर के लिये अलग-अलग डिजाइन में मास्क की खास किस्म बाजारों में उपलब्ध है. शादी का समय है तो इसे लेकर वैडिंग स्पेशल मास्क की मांग काफी ज्यादा है.
सुरक्षा के साथ-साथ फैशन का हिस्सा बना मास्क
महामारी के शुरूआत दौर से मास्क पहनने की अनिवार्यता बढ़ने लगी. समाजसेवी शैलेद्र शरण कहते हैं कि शुरू-शुरू में तो लोग बेमन ही इसका इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन संक्रमण से बचाव में इसकी उपयोगिता साबित होने के बाद इसके उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता तेजी से फैली. लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से मास्क के उपयोग को तरजीह देना शुरू कर दिया. लिहाजा चंद महीनों में ही मास्क के इस्तेमाल के प्रति लोगों की दिलचस्पी इस कदर बढ़ गयी कि अब येयह हमारे पहनावे का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. बदलते वक्त के साथ लोगों के विचार बदलते बिल्कूलबिल्कुल भी देर नहीं लगा. बाजार में नये-नये डिजाइन व किस्म के मास्क ढ़ूंढे जाने लगे. आम लोगों की इस चाहत का पता जब बड़े मल्टीनेशन कंपनियों को चला तो वे भी मास्क के कारोबार में संलग्न होते गये. इसका असर अब बाजारों में दिखने लगा है.
डिमांड में कपड़ों के साथ मैचिंग करने वाला मास्क
रेडिमेट कपड़ा व्यवसायी धमेंद्र बोथरा ने बताया कि अब लोग अपने कपड़ों से मैचिंग करने वाला मास्क पहनना चाहते हैं. लोगों की कोशिश होती है कि उनके चेहरे पर लगा मास्क उनके कपड़ों से मैच करता हो. पुरूष अगर अपने जींस पेंट, शर्ट कोट के रंग से मेल खाता मास्क का तरजीह दे रहे हैं. तो इस मामले में महिलाएं भी उनसे पीछे नहीं है. महिलाएं भी अपने सूट, साड़ी स्वेटर के रंग से मिलता जुलता मास्क के उपयोग को महत्व दे रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर कपड़े खरीदती है तो वे इसके रंग से मिलता जुलता मास्क की मांग भी करती है. इस कारण विभिन्न रंग व डिजाइन के मास्क रखना जरूरी हो चुका है. शादी समारोह में भाग लेने के लिये लोग स्पेशल वैडिंग स्पेशल मास्क की मांग करते हैं.
मास्क खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
बाजारों में मास्क की बढ़ी मांग के मामले में बोलते हुए सिविल सर्जन रूपनारायण कुमार ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिहाज से मास्क का उपयोग बेहद जरूरी है. इसलिये इसकी खरीदारी के वक्त कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. संक्रमण के बचाव के लिहाज से एन 95 मास्क की उपयोगिता पहले ही साबित हो चुकी है. इसके अलावा बाजार से मास्क खरीदते समय थ्री लेयर मास्क की खरीदारी को तरजीह दिया जाना चाहिये. मास्क अच्छे किस्म के सूती कपड़ों से बना होना चाहिये. ताकि धुलाई के बाद भी इसकी गुणवत्ता बनी रहे और इसका दोबारा इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित हो.

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close