बाराचट्टी (एसबीएन गया डेस्क)। बाराचट्टी में पुलिस द्वारा अफीम के खिलाफ़ चलाये जा अभियान के तहत लगातार सफलता मिल रहा है। अभी दो दिन पहले ही नक्सल प्रभावित इलाके से 28 किलो अफीम बरामद हुआ था। इसी क्रम में सोमवार 21अप्रैल को शेरघाटी डीएसपी रविश कुमार,बाराचट्टी थाना अध्यक्ष,व एसएसबी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाका बुमेर पंचायत के खजुराइन गाँव के एक घर में छापेमारी के दौरान चार किलो मादक पदार्थ की बरामदी हुई।
वही बाराचट्टी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश सिंह भोक्ता के घर मे छापेमारी के क्रम में चार किलो मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य चार लाख से अधिक है,मौके से तस्कर भागने सफल रहा।पुलिस स्थानीय थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।इस कार्यवाई का नेतृत्व शेरघाटी डीएसपी रबिश कुमार के द्वारा किया जा रहा था।कार्यवाई में बाराचट्टी पुलिस,एवं एसएसबी बाराचट्टी ए कंपनी कमांडेंट सुहैल आलम व काफी संख्या जवान शामिल थे।
बाराचट्टी से संजय केशरी